'तू या मैं' का टीजर रिलीज: खौफनाक सर्वाइवल टेस्ट में फंसे शनाया कपूर और आदर्श गौरव, देखें Video

‘तू या मैं’ का टीज़र रिलीज
Tu Yaa Main Teaser: साल 2026 की शुरुआत बेहतरीन फिल्मों से हो रही है। निर्देशक बिजॉय नांबियार एक सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म लेकर आ रहे हैं जिसका नाम है तू या मैं। फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है जिसमें शनाया कपूर और आदर्श गौरव मुख्य भूमिका में हैं। टीजर सामने आते ही फिल्म ने दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है। दमदार विजुअल्स, तेज़ रफ्तार कहानी और लगातार बना रहने वाला सस्पेंस इसे एक अलग पहचान देता है।
टीजर में किया है खास?
टीज़र की शुरुआत दो कंटेंट क्रिएटर्स से होती है, जो बिल्कुल अलग-अलग बैकग्राउंड से आते हैं। एक ओर सोशल मीडिया की चकाचौंध है, तो दूसरी ओर जमीन से जुड़ा संघर्ष। लाइक्स, फॉलोअर्स और कोलैबोरेशन के मकसद से शुरू हुई उनकी मुलाकात धीरे-धीरे एक खौफनाक मोड़ ले लेती है। जो सफर मस्ती और एडवेंचर से शुरू होता है, वही जल्द ही जानलेवा जंग में बदल जाता है।
कहानी उस वक्त और डरावनी हो जाती है जब दोनों एक खतरनाक हालात में फंस जाते हैं और उनका सामना एक जानलेवा मगरमच्छ से होता है। इसके बाद फिल्म एक लगातार चलने वाले सर्वाइवल गेम में बदल जाती है। टीज़र एक डरावना सवाल छोड़ जाता है- क्या दोनों इस भयावह स्थिति से जिंदा बाहर निकल पाएंगे या यह कोलैबोरेशन उनकी ज़िंदगी की सबसे बड़ी भूल साबित होगा?
सस्पेंस-थ्रिल से भरपूर है फिल्म
आदर्श गौरव टीज़र में नालासोपारा के एक रैपर के किरदार में नजर आते हैं। उनका अंदाज़, बॉडी लैंग्वेज और संवाद अदायगी किरदार को पूरी तरह विश्वसनीय बनाती है। वहीं शनाया कपूर एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर की भूमिका में सहज और आत्मविश्वास से भरी दिखती हैं। टीज़र के आधार पर कहा जा सकता है कि दोनों कलाकार अपने-अपने किरदारों में फिट बैठते हैं।
फिल्म का निर्देशन बिजॉय नांबियार ने किया है, जो रोमांस, थ्रिल और खतरे को एक नए अंदाज़ में पेश करते नजर आ रहे हैं। ‘तू या मैं’ एक आम डेट को एक डरावनी याद में बदल देने का वादा करती है और इसे मेकर्स ने खास तौर पर युवाओं के लिए एक अनोखे डेट फ्राइट अनुभव के रूप में पेश किया है।
इस दिन होगी रिलीज
गौरतलब है कि एक साल पहले रिलीज हुआ फिल्म का टाइटल अनाउंसमेंट वीडियो भी दर्शकों का ध्यान खींचने में कामयाब रहा था। ‘तू या मैं’ 13 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। रिलीज के साथ ही इसका मुकाबला शाहिद कपूर, तृप्ति डिमरी, दिशा पटानी, अविनाश तिवारी, विक्रांत मैसी, नाना पाटेकर और तमन्ना भाटिया स्टारर फिल्म ‘ओ रोमियो’ से होगा।
