'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' का टीजर रिलीज: कार्तिक और अनन्या की जोड़ी करेगी दिलों पर कब्जा

तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी का टीजर रिलीज
X

'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' का टीजर रिलीज

कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की नई फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' का टीज़र रिलीज़ हो गया है। फिल्म में दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री और रोमांस देखने को मिलेगा। यह क्रिसमस 2025 पर सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Teaser: कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे एक बार फिर स्क्रीन पर छाने के लिए तैयार हैं। दोनों की नई फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' का टीज़र रिलीज़ हो गया है। यह फिल्म एक ग्रैंड हॉलिडे रोमांस के रूप में पेश की जा रही है, जिसमें इमोशन, ड्रामा और ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री का परफेक्ट मैच देखने को मिलेगा।

टीज़र की झलक

कार्तिक आर्यन फिल्म में रे और अनन्या पांडे रुमी के किरदार में नजर आएंगी। दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को पहले ही तारीफ मिल रही है और टीज़र के पहले ही लुक्स ने फैंस के दिलों को छू लिया है। टीज़र में खूबसूरत विज़ुअल्स, इमोशनल मोमेंट्स और एक यादगार लव स्टोरी की झलक देखने को मिलती है। फैंस मान रहे हैं कि यह फिल्म क्रिसमस के हर साल पसंदीदा रोमांटिक मूवी बन सकती है।

फिल्म के निर्देशक समीर विद्वंस हैं, जिन्होंने पहले रोमांटिक हिट ‘सत्यप्रेम की कथा’ दी थी। उनके स्टोरीटेलिंग और कार्तिक-अनन्या की जोड़ी की केमिस्ट्री ने दर्शकों की उम्मीदों को और बढ़ा दिया है। इस फिल्म के जरिए पहली बार कार्तिक आर्यन और करण जौहर का कोलैब हुआ है।

फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस और नमाह पिक्चर्स के बैनर तले बनाई जा रही है और इसके प्रोड्यूसर हैं करण जौहर, अदर पूनावाला, अपूर्व मेहता, शरीन मत्री केडिया, किशोर अरोड़ा और भूमिका तिवारी।

रिलीज़ डेट
फिल्म सिनेमाघरों में 25 दिसंबर 2025 को रिलीज़ होगी, यानी इस क्रिसमस को और भी खास बना देगी। रोमांस, ड्रामा, म्यूजिक और गर्मजोशी का यह पैकेज फैंस के लिए परफेक्ट गिफ्ट साबित होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story