'तू मेरी मैं तेरा...' की नई रिलीज डेट का ऐलान: 'इक्कीस' से भिड़ेगी कार्तिक-अनन्या की फिल्म

तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा... की नई रिलीज डेट का ऐलान: कार्तिक-अनन्या की फिल्म की होगी इक्कीस से टक्कर
X

‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ का क्लैश 'इक्कीस' से होगा

कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही है। उनकी नई फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ की रिलीज डेट अनाउंस हो गई है जो सिनेमाघरों में अगस्त्य नंदा की फिल्म के साथ भिड़ेगी।

Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri: बॉलीवुड की मोस्ट लवेबल यंग एक्टर कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे एक बार फिर स्क्रीन पर छाने के लिए तैयार हैं। दोनों अपकमिंग रोमांटिक फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ में नजर आने वाले हैं जिसकी नई रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। पहले यह फिल्म 31 दिसंबर 2025 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब मेकर्स ने इसकी तारीख में बदलाव किया है।

‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ की रिलीज डेट फाइनल

कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की ये फिल्म दर्शकों के बीच काफी बज़ बना चुकी है। फिल्म में रोमांस और कॉमेडी का तड़का लगने वाला है। वहीं मेकर्स ने अब इसकी नई रिलीज डेट से पर्दा उठाते हुए बताया है कि ये फिल्म अब क्रिसमस के मौके पर 25 दिसंबर 2025 को थिएटर्स में रिलीज होगी।

कार्तिक आर्यन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया जिसमें उनके साथ अनन्या पांडे नजर आ रही हैं। कार्तिक ने कैप्शन में लिखा – “मैं फिर आ रहा हूं!! इस बार क्रिसमस पर – 25 दिसंबर।”

क्रिसमस पर होगी ‘इक्कीस’ से टक्कर

कार्तिक और अनन्या की फिल्म अब अगस्त्य नंदा की फिल्म ‘इक्कीस’ से बॉक्स ऑफिस पर टकराने जा रही है। ‘इक्कीस’ इस साल 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेतरपाल की असली कहानी पर आधारित है, जो भारत के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता थे।

‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ के बारे में

‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ का निर्देशन समीर विदवांस ने किया है। फिल्म को धर्मा प्रोडक्शन्स और नम पिक्चर्स ने प्रोड्यूस किया है। निर्माता करण जौहर, आदर पूनावाला, अपूर्वा मेहता, शरीन मंत्रि केडिया और किशोर अरोड़ा हैं। यह कार्तिक आर्यन और करण जौहर की पहली कौलेबोरेशन वाली फिल्म है जिसके लिए फैंस एक्साइटेड हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story