Tv TRP Rating: 'अनुपमा' के आगे सब फेल, 'बिग बॉस 19' टॉप 20 में भी नहीं, जानें रिपोर्ट

TV TRP rating
Tv TRP Rating: टेलीविजन दुनिया में तमाम सीरियल्स और रिएलिटी शो दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहे हैं। किसी को सास-बहू ड्रामा पसंद आता है तो कोई रिएलिटी शो का दीवाना है। ऐसे में कौनसा शो दर्शकों के बीच भारी डिमांड में है, इसकी टीआरपी रिपोर्ट आ गई है। हर बार की तरह इस बार भी रुपाली गांगुली स्टारर अनुपमा टीवी की दुनिया का नंबर वन शो बना हुआ है।
सलमान खान के शो का नहीं चल रहा जादू
वहीं इस बार बिग बॉस 19 को बड़ा झटका मिला है। पिछले हफ्ते 11वें स्थान पर रहा यह रियलिटी शो इस बार सीधे 20वें पायदान पर पहुंच गया है। इसका सीधा असर दर्शकों की रुचि में आई गिरावट देखी जा रही है। सलमान खान के इस शो में इस बार कई लोकप्रिय चेहरों जैसे गौरव खन्ना, अश्नूर कौर, अमाल मलिक और बसीर अली को लेकर चर्चाओं में था। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि शो अपने पुराने दर्शकों को बांधकर रखने में असफल हो रहा है। सोशल मीडिया पर भी दर्शक शो को “कमज़ोर” और “कम एंटरटेनिंग” बताते नजर आ रहे हैं।
ये टीवी सीरियल्स बने दर्शकों की पसंद
स्टार प्लस के शोज इस हफ्ते बाज मार रहे हैं। इस बार टॉप 4 पोजिशन पर कब्ज़ा जमाया है-
- ‘अनुपमा’ ने जो लगातार नंबर 1 पर बना हुआ है।
- ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ ने दूसरा नंबर पर है, जिसमें स्मृति ईरानी नज़र आ रही हैं।
- ‘उड़ने की आशा’ तीसरे नंबर पर है
- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ चौथे स्थान पर है
