Thug life Day 4 Collection: चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर धीमी रही कमल हासन की 'ठग लाइफ', जानें कुल कलेक्शन

Thug life Day 4 Collection: साउथ अभिनेता कमल हासन की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'ठग लाइफ' 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने पहले दिन शानदार कमाई के साथ शुरुआत की लेकिन चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की रफ्तार धीमी रही। फिल्म का निर्देशन मणिरत्नम ने किया है जिसमें कमल हासन, सिलंबरासन टीआर और त्रिशा कृष्णन मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार 8 जून को फिल्म की रिलीज का चौथा दिन था और फिल्म ने 6.5 करोड़ की कमाई की। जिसके चलते फिल्म के चार दिनों की कमाई 36.9 करोड़ हो गई है। बता दें कि फिल्म ने पहले दिन 15.5 करोड़ की कमाई की। लेकिन शुक्रवार को फिल्म की कमाई में भारी गिरावट के साथ 7.15 करोड़ की कमाई की।
'ठग लाइफ' के चार दिनों का कलेक्शन-
पहला दिन- 15.5 करोड़
दूसरा दिन- 7.15 करोड़
तीसरा दिन- 7.75 करोड़
चौथा दिन- 6.5 करोड़
कुल कलेक्शन- 36.9 करोड़
Night Occupancy: Housefull 5 Day 3: 36.78%💥 (Hindi) (2D) #Housefull5 link:https://t.co/oU4lNeQOUp
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) June 8, 2025
Housefull 5B Day 3: 25.76% (Hindi) (2D) #Housefull5B link:https://t.co/oU4lNeQOUp
Thug Life Day 4: 29.43% (Tamil) (2D) #ThugLife link:https://t.co/LWUoYNTHWp
Thug Life Day 4:…
बता दें कि 270 करोड़ के बजट में बनी 'ठग लाइफ' ने दुनियाभर में 73 करोड़ की कमाई कर ली है। वहीं फिल्म का इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 43 करोड़ तक पहुंच गया है।
पिछली फिल्मों के मुकाबले कैसी है 'ठग लाइफ'
अगर 'ठग लाइफ' की तुलना कमल हासन की पिछली फिल्म से करें तो यह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई है। निर्देशक शंकर की साल 2024 में आई 'इंडियन 2' जो साल 1996 में आई 'इंडियन' का सीक्वल है, चार दिनों में 62.15 करोड़ और अपने पहले वीकेंड तक 59.15 करोड़ कमाए थे। वहीं मणिरत्नम की 'पोन्नियिन सेलवन I' और 'II' ने भी उस क्रम में 120.15 करोड़ और 103.75 करोड़ की कमाई की थी। जबकि 'ठग लाइफ' चार दिनों में महज 36.90 करोड़ ही जुटा पाई है।
'ठग लाइफ' के बारे में
फिल्म मशहूर फिल्म मेकर मणिरत्नम के निर्देशन में बनी है जो एक गैंगस्टर एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसमें कमल हासन और मणिरत्नम 38 साल बाद एक साथ नजर आए हैं। बता दें कि फिल्म की कहानी एक माफिया डॉन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने साथ हुए विश्वासघात के बाद बदला लेने के लिए निकल पड़ता है।
फिल्म में कमल हासन के अलावा त्रिशा कृष्णन, सिलंबरासन टीआर, ऐश्वर्या लक्ष्मी, अभिरामी, अशोक सेलवन, जोजू जॉर्ज, नासर, अली फजल और महेश मांजरेकर जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में दिखाई दे रहे हैं।
काजल सोम
