OTT Release: इस वीकेंड ओटीटी पर रिलीज होंगी ये जबरदस्त फिल्में और वेब सीरीज, देखिए पूरी लिस्ट

इस वीकेंड ओटीटी पर रिलीज होंगी ये जबरदस्त फिल्में और वेब सीरीज, देखिए पूरी लिस्ट
X
इस हफ्ते नेटफ्लिक्स, जियो हॉटस्टार और अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर जबरदस्त फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं। आइए देखते हैं कौन सी फिल्में और सीरीज कब और कहां रिलीज होंगी।

OTT Release: अगर आप भी वीकेंड पर एंटरटेनमेंट का प्लान बना रहे हैं तो तैयार हो जाइए, क्योंकि इस हफ्ते का वीकेंड फुल ऑन एंटरटेनमेंट से भरा हुआ है। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर एक से बढ़कर एक फिल्में और वेब सीरीज़ आपका इंतज़ार कर रही हैं। थ्रिल, ड्रामा, एक्शन और इमोशंस से भरपूर ये नई रिलीज़ आपका पूरा वीकेंड एंगेजिंग बना सकती हैं।

यहां आपको नेटफ्लिक्स और हॉटस्टार पर पंकज त्रिपाठी के साथ कोर्टरूम ड्रामा और एक क्राइम थ्रिलर थुडारम देखने को मिलेगी। इसके अलावा Sony LIV पर भी बेहतरीन फिल्में स्ट्रीम होंगी। आइए देखते हैं इस वीकेंड रिलीज होने वाली फिल्में और वेब सीरीज की लिस्ट।

क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4

यह एक कोर्टरूम ड्रामा वेब सीरीज है जिसमें पंकज त्रिपाठी दमदार वकील माधव मिश्रा के किरदार में नजर आ रहे हैं। अब इस सीरीज का चौथा सीजन जियो हॉटस्टार पर जारी हो चुका है। क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 को आज यानी 29 मई को जियो हॉटस्टार पर रिलीज किया गया है जिसमें पंकज त्रिपाठी के अलावा सुरवीन चावला, मोहम्मद जीशान अय्यूब, मीता वशिष्ठ और श्वेता बसु प्रसाद भी शामिल हैं।

हिट: द थर्ड केस

यह एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है जिसका निर्देशन शैलेश कोलानु ने किया है। फिल्म में नानी के साथ विजय सेतुपति, श्रीनिधि शेट्टी, अदिवी शेष और राव रमेश शामिल हैं। फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब यह फिल्म 29 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई है। फिल्म को तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया गया है।

थुडारम

यह एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है जिसे थारुन मूर्ति ने निर्देशित किया है। फिल्म की कहानी शणमुघम नाम के एक टैक्सी ड्राइवर के ईर्द-गिर्द घूमती है जिसे लोग प्यार से 'बेंज' बुलाते हैं। फिल्म में मोहनलाल, शोभना, प्रकाश वर्मा और थॉमस मैथ्यू जैसे कलाकार शामिल हैं। बता दें कि फिल्म 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। और अब यह फिल्म 30 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है।

कनखजूरा

यह एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है जिसे चंदन अरोड़ा ने निर्देशित किया है। इस सीरीज में रोशन मैथ्यू, मोहित रैना, त्रिनेत्र हलधर गुम्माराजू और सारा जेन डायस मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। सीरीज 30 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर रिलीज होने जा रही है।

रेट्रो

यह एक एक्शन-रोमांटिक फिल्म है जिसे कार्तिक सुब्बाराज ने निर्देशित किया है। फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी जिसमें साउथ सुपरस्टार सूर्या मुख्य भूमिका में दिखाई दिए। अब यह फिल्म 31 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रही है। फिल्म तमिल के साथ-साथ हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में भी स्ट्रीम होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story