हॉरर फिल्म बनी हकीकत: 'फाइनल डेस्टिनेशन' देखने गई महिला पर गिरी थिएटर की छत, गंभीर रूप से घायल

Theatre ceiling falls on woman during Final Destination Bloodlines screening
X

Final Destination Bloodlines

'फाइनल डेस्टिनेशन: ब्लडलाइन्स' की स्क्रीनिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया। सिनेमाहॉल में फिल्म देखने पहुंची एक महिला पर थिएटर की थट गिर गई जिससे वह गंभीर घायल हुई।

Accident: अमेरिकन सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म 'फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइन्स' दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। इसी बीच अर्जेंटीना के एक थिएटर में ऐसा हादसा हुआ जिसने फिल्म और हकीकत के बीच की रेखा ही मिटा दी। अर्जेंटीना के एक सिनेमाहॉल में इस हॉरर फिल्म की स्क्रीनिंग चल रही थी, तभी थिएटर की छत का हिस्सा गिर पड़ा, जिससे एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

घटना की जानकारी
यह घटना अर्जेंटीना के ला प्लाटा शहर स्थित सिनेमा ओचो थिएटर में घटी, जहां फ्रैंचाइजी फिल्म की छठी कड़ी Final Destination: Bloodlines की स्क्रीनिंग चल रही थी। फिल्म के दौरान थिएटर की छत का एक बड़ा सा हिस्सा जमीन पर आ गिरा जिसमें एक महिला दर्शक दब गई। हादसे में फैन के घुटने में चोट आई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

हादसे का शिकार हुई महिला, फियामा विलावर्डे, अपने 29वें जन्मदिन पर अपनी 11 साल की बेटी और एक दोस्त के साथ फिल्म देखने पहुंची थीं। विलावर्डे ने एक मीडिया से बातचीत में बताया कि उन्होंने पहले से फिल्म देखने की योजना नहीं बनाई थी। उन्होंने कहा कि वे लोग सैर पर निकले थे और थिएटर सामने दिखा तो उन्होंने मूवी देखने का मन बनाया। स्क्रीनिंग के आखिरी कुछ मिनटों में, एक जोरदार आवाज सुनाई दी। फियामा ने कहा, "पहले लगा कि यह फिल्म का कोई इफेक्ट है, क्योंकि हम फिल्म को गहराई से देख रहे थे लेकिन फिर अचानक छत का बड़ा टुकड़ा मेरे ऊपर आ गिरा।"

यूजर्स ने किया रिएक्ट
हादसे के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने इस डरावनी घटना पर डार्क जोक्स वाले कमेंट भी किए। एक यूजर ने लिखा, "5D एक्सपीरियंस मिल गया।" वहीं एक अन्य ने कहा, "उसने मौत से खेला... अब पैटर्न बदल गया।"

फिल्म बन गई हकीकत
गौरतलब है कि Final Destination फ्रैंचाइज़ी की खासियत यह है कि इसमें मौत अपने 'पैटर्न' में लौटती है और उन लोगों का पीछा करती है जिन्होंने किसी तरह मौत को चकमा दे दिया हो। वहीं अर्जेंटीना में इस सच्ची घटना ने फिल्म की कहानी को मानों हकीकत में बदल दिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story