The Traitors Winner: 'इनोसेंट्स' उर्फी जावेद और निकिता लूथर बनीं 'द ट्रेटर्स' की विजेता; जीती भारी-भरकम प्राइज मनी!

'द ट्रेटर्स'
The Traitors Winner: शक की सुई पर अटके 20 सितारों से सजी रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' का फिनाले हो चुका है। 3 जुलाई को शो का ग्रैंड फिनाले बेहद रोमांचक रहा जिसमें विनर्स के नाम घोषित कर दिए गए। इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद और निकिता लूथर ने पहला सीजन जीतकर बड़ी प्राइज मनी अपने नाम की है। दोनों विनर्स को 70 लाख रुपए बतौर इनामी राशि मिली है। शो को करण जौहर ने होस्ट किया जो प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रहा है।
टॉप 5 फाइनलिस्ट
फिनाले की शुरुआत हुई 'सर्कल ऑफ शक' से, जहां अपूर्वा मुखिजा को बाहर कर दिया गया। इसके बाद आखिरी दिन 'ट्रेटर्स' हर्ष गुजराल और पुरव झा ने जैस्मिन भसीन को 'मर्डर' कर दिया। इस घटना के बाद टॉप 5 फाइनलिस्ट बचे – उर्फी, निकिता, सुधांशु पांडे, पुरव झा और हर्ष गुजराल।
उर्फी और निकिता ने बुना जाल
एक अहम मोड़ तब आया जब उर्फी ने बिलियर्ड रूम के बाहर खड़े होकर पुरव और हर्ष की बातचीत सुन ली, जिससे उन्हें ट्रेटर की असली पहचान का शक हुआ। अंतिम 'सर्कल ऑफ शक' में उर्फी ने खुलकर पुरव को ट्रेटर बताया, और वोटिंग के जरिए वह शो से बाहर हो गया।
इसके बाद, उर्फी और निकिता ने एक-दूसरे पर भरोसा कर सुधांशु, हर्ष और बाकी ट्रेटर्स को बाहर किया। अंततः ये दोनों ही ‘इनोसेंट्स’ आखिरी तक शो में बचीं और विजेता घोषित की गईं।
जीत के बाद उर्फी ने कहा कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि उन्होंने एक इनोसेंट के तौर पर शो जीता है। उन्होंने यह जीत उन सभी के लिए करारा जवाब बताया जिन्होंने शुरुआत से उन्हें कम आंका। वहीं निकिता, जो पहले दिन ही बाहर हो गई थीं लेकिन बाद में वापसी की, जीत के बाद बेहद उत्साहित दिखीं।
कौन-कौन थे द ट्रेटर्स में?
इस शो में कुल 20 प्रतिभागी शामिल थे – पुरव झा, करण कुंद्रा, हर्ष गुजराल, आशिष विद्यार्थी, अपूर्वा उर्फ़ रेबेल किड, उर्फी जावेद, जैस्मिन भसीन, लक्ष्मी मंचू, रफ्तार, एलनाज़ नोरौज़ी, निकिता लूथर, अंशुला कपूर, राज कुंद्रा, जानवी गौर, महीप कपूर, जान्नत जुबैर, मुकेश छाबड़ा, सुधांशु पांडे, साहिल सलाथिया और सूफी मोटीवाला।
'द ट्रेटर्स' मूल रूप से डच शो De Verraders पर आधारित है। इसके अमेरिकी और ब्रिटिश वर्जन भी पहले से ही मौजूद हैं। भारतीय संस्करण की लोकप्रियता को देखते हुए शो के मेकर्स ने इसके दूसरे सीज़न की भी घोषणा कर दी है।
