करण जौहर के शो The Traitors का ट्रेलर रिलीज: 20 सेलेब्स लड़ेंगे धोखे और जीत की जंग; जानें कंटेस्टेंट्स List

The Traitors trailer: host Karan Johar unveils 20 contestants, know participents name list
X

करण जौहर के शो The Traitors में नजर आएंगे 20 सेलेब्स

करण जौहर ओटीटी पर अपना धमाकेदार रिएलिटी शो लेकर आ रहे हैं जिसका नाम 'द ट्रेटर्स' है। इसका ट्रेलर शुक्रवार को जारी किया गया जिसमें 20 सितारों की झलक देखने को मिल रही है।

The Traitors trailer: बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर ने अपने नए रियलिटी शो The Traitors की घोषणा कर सबको सरप्राइज दिया था। अब इसका ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज हो गया, जिसमें 20 कंटेस्टेंट्स की झलक देखने को मिल रही है। ये सभी कंटेस्टेंट्स जाने पहचाने हैं जिन्हें एक गेम शो में देखना दर्शकों के लिए एक्साइटिंग होगा।

द ट्रेटर्स में होगा धोखे और ड्रामे का खेल
शो के ट्रेलर में शानदार महल का रहस्यमयी माहौल दिखाया जाता है जिसे करण जौहर इंट्रोड्यूस कराते हैं। वो कहते नजर आ रहे हैं ये एक स्वीट गेम है जिसमें "सीधे-सादे लोग" हिस्सा ले रहे हैं। मगर खेल जितना सीधा दिखता है, उतना ही टेढ़ा होता है।

शो का हिस्सा दिख रहे रैपर रफ्तार ट्रेलर में कहते हैं, "अगर मैं Traitor निकला तो रैपिंग छोड़ दूंगा," वहीं उर्फी जावेद वादा करती हैं कि अगर वो Traitor हुईं तो वो अपना सिर मुंडवा लेंगी। करण बताते हैं कि खेल की शुरुआत में तीन ‘Traitors’ चुने जाएंगे, जो हर रात मासूम खिलाड़ियों का 'मर्डर' करेंगे। मासूम खिलाड़ियों को हर दिन इन Traitors की पहचान कर उन्हें गेम से बाहर करना होगा।

कौन-कौन हैं कंटेस्टेंट्स?
इस हाई-ड्रामा शो में हिस्सा लेने वाले 20 चर्चित चेहरे हैं:

  1. करण कुंद्रा - एक्टर
  2. रफ्तार - रैप-सिंगर
  3. जन्नत जुबैर - एक्ट्रेस, इन्फ्लूएंसर
  4. अपूर्वा मुखिजा उर्फ Rebel Kid - इन्फ्लूएंसर
  5. उर्फी जावेद - एक्ट्रेस, मॉडल, इन्फ्लूएंसर
  6. जस्मिन भसीन - टीवी एक्ट्रेस
  7. पूरव झा - इन्फ्लूएंसर
  8. हर्ष गुर्जल - कॉमेडियन
  9. आशिष विद्याथी - फिल्म एक्टर
  10. लक्ष्मी मांचू - तमिल एक्ट्रेस
  11. एलनाज़ नौरोज़ी - एक्ट्रेस- मॉडल
  12. निकिता लूथर - पोकर प्लेयर
  13. अंशुला कपूर - अभिनेता अर्जुन कपूर की बहन
  14. राज कुंद्रा- बिजनेसमैन न अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति
  15. जाह्नवी गौर - एस्ट्रोलॉजर, टैरो कार्ड रीडर
  16. महीप कपूर - अभिनेता संजय कपूर की पत्नी
  17. मुकेश छाबड़ा - फिल्मों में कास्टिंग डायरेक्टर
  18. सुधांशु पांडे - टीवी एक्टर
  19. साहिल सलाथिया - एक्टर
  20. सूफी मोतीवाला - मंइंटरनेट पर्सनालिटी- फैशन कमेंटेटर

क्या है शो 'द ट्रेटर्स'
The Traitors एक इंटरनेशनल हिट रियलिटी शो का भारतीय वर्जन है, जिसे All3Media International और BBC Studios India ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। शो का ऑफिशियल सिनॉप्सिस कहता है:

“यह एक निर्दयी रियलिटी शो है जिसे करण जौहर होस्ट कर रहे हैं। इसमें 20 खिलाड़ी एक-दूसरे को धोखा देकर एक बड़ी इनामी राशि के लिए लड़ेंगे। मासूम खिलाड़ियों के बीच छिपे होंगे Traitors, जो हर रात उन्हें बाहर कर देंगे। यहां विश्वास कम और धोखा हर कोने में है।”

कब और कहां देखें शो?The Traitors का प्रीमियर 12 जून से होगा और नए एपिसोड्स हर गुरुवार रात 8 बजे Prime Video पर स्ट्रीम किए जाएंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story