'द राजा साब' का दूसरा ट्रेलर रिलीज: सुपरनैचुरल ताकतों से भिड़ते दिखे प्रभास, खतरनाक अवतार में संजय दत्त

प्रभास की अपकमिंग फिल्म द राजा साब का दूसरा ट्रेलर रिलीज
X

प्रभास की अपकमिंग फिल्म 'द राजा साब' का दूसरा ट्रेलर रिलीज

प्रभास की मच अवेटेड फिल्म ‘द राजा साब’ का ट्रेलर 2.0 रिलीज हो गया है। फिल्म में वह डबल रोल में सुपरनैचुरल ताकतों से जूझते नजर आ रहे हैं। संजय दत्त का खतरनाक विलेन अवतार फिल्म को और भी रोमांचक बना रहा है।

The Raja Saab trailer 2.0: सुपरस्टार प्रभास स्टारर फिल्म ‘द राजा साब’ का नया ट्रेलर 2.0 रिलीज हो गया है जिसके आते फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। निर्देशक मारुति की इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म का यह ट्रेलर पहले टीज़र के मुकाबले कहानी की कहीं ज्यादा झलक देता है। फिल्म संक्रांति पर 9 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इसे कई भाषाओं में डब किया जाएगा।

डबल रोल में नजर आए प्रभास

ट्रेलर में प्रभास को दो अलग-अलग अवतारों में दिखाया गया है। एक ओर वह एक यंग शख्स के रूप में नजर आते हैं, जिसे एक पुरानी और रहस्यमयी हवेली विरासत में मिलती है। वहीं दूसरी ओर वह सफेद बालों और डरावने लुक के साथ एक ऐसे किरदार में दिखाई देते हैं, जिसके पास शक्तियां हैं। कहानी में हवेली खुद एक जाल की तरह दिखाई देती है, जो प्रभास के किरदार को अपने भीतर फंसा लेती है।

ट्रेलर में जरीना वहाब प्रभास की दादी के किरदार में हैं, जो अपने सपनों में एक खतरनाक हिप्नोटिस्ट से परेशान रहती हैं और उसके खिलाफ खड़े होने का फैसला करती हैं।

खलनायक के रूप में संजय दत्त का डरावना अंदाज

फिल्म में संजय दत्त विलेन की भूमिका में नजर आ रहे हैं और उनका लुक काफी डरावना दिखाया गया है। ट्रेलर में उनका किरदार रहस्य और खतरे से भरा नजर आता है, जो कहानी में रोमांच को और बढ़ा देता है। इसके अलावा बोमन ईरानी, ब्रह्मानंदम और वेनेला किशोर जैसे कलाकार कॉमेडी और सपोर्टिंग रोल्स में नजर आएंगे, जिससे फिल्म का मनोरंजन स्तर और ऊंचा होने वाला है।

‘द राजा साब’ की शूटिंग साल 2022 में शुरू हुई थी और यह एक बड़े बजट की फिल्म मानी जा रही है। फिल्म में प्रभास और संजय दत्त के अलावा मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल, रिद्धि कुमार और जरीना वहाब भी अहम भूमिकाओं में हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story