The Kerala Story 2 Teaser: धर्म परिवर्तन पर फिर बहस, 'द केरल स्टोरी 2' की झलक देख हो जाएंगे रौंगटे खड़े

‘द केरला स्टोरी 2’ का टीज़र रिलीज़
X

‘द केरला स्टोरी 2’ का टीज़र रिलीज़

'द केरला स्टोरी 2: गोज़ बियॉन्ड' का टीज़र रिलीज़ होते ही चर्चा में आ गया है। धर्म परिवर्तन और कट्टरपंथ जैसे संवेदनशील मुद्दों को दिखाने वाली यह फिल्म पहली झलक में ही पहले पार्ट से ज्यादा विवादास्पद नजर आ रही है।

The Kerala Story 2 Teaser: साल 2023 में निर्माता विपुल अमृतलाल शाह और निर्देशक सुदीप्तो सेन की फिल्म 'द केरल स्टोरी' ने सिनेमाघरों में जबरदस्त चर्चा बटोरी थी। फिल्म को जहां दो राष्ट्रीय पुरस्कार मिले, वहीं इसके मुद्दे को लेकर तीखी बहस भी देखने को मिली। अब तीन साल बाद मेकर्स 'द केरल स्टोरी 2: गोज़ बियॉन्ड' के साथ लौट आए हैं, जिसका टीजर आज रिलीज किया गया है। पहली नजर में ही यह फिल्म पहले पार्ट से भी ज्यादा विवादास्पद नजर आती है।

टीजर में क्या है खास?

करीब दो मिनट लंबे टीज़र की शुरुआत अभिनेत्री उल्का गुप्ता से होती है, जो केरल की रहने वाली सुरेखा नायर के किरदार में नजर आती हैं। इसके बाद ऐश्वर्या ओझा (नेहा संत – मध्य प्रदेश) और अदिति भाटिया (दिव्या पालिवाल – राजस्थान) की एंट्री होती है। तीनों किरदार अपने-अपने सपनों के बारे में बताती हैं- कोई IAS अफसर बनना चाहती थी, कोई भारत के लिए जैवलिन थ्रो में गोल्ड जीतना चाहती थी, तो कोई सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर बनने का सपना देख रही थी।

टीज़र में दिखाया गया है कि कैसे ये लड़कियां प्यार के जाल में फंसती हैं, ब्रेनवॉश होती हैं और फिर धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर कर दी जाती हैं। उनके चेहरों पर चोट के निशान और दर्द साफ झलकता है। एक सीन में तीनों लड़कियां कहती हैं, “अगर वो जीत गए, तो भारत की डेमोग्राफी बदल जाएगी और भारत एक इस्लामिक देश बन जाएगा। इसलिए हमें लड़ना होगा।”

टीज़र के साथ मेकर्स ने एक दमदार कैप्शन भी शेयर किया है- “हमारी बेटियां प्यार में नहीं पड़तीं, वे जाल में फंस जाती हैं। अब सहेंगे नहीं… लड़ेंगे।”

इस दिन होगी रिलीज

फिल्म का निर्देशन नेशनल अवॉर्ड विजेता कामाख्या नारायण सिंह ने किया है। द केरला स्टोरी 2: गोज़ बियॉन्ड 27 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है। टीज़र सामने आने के बाद यह साफ है कि फिल्म एक बार फिर बड़े स्तर पर बहस और विवाद को जन्म दे सकती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story