TGIKS: कपिल के शो में दिखा गौतम गंभीर का मस्तीभरा अंदाज, ऋषभ पंत ने खोले टीम इंडिया के राज, देखें Video

The Great Indian Kapil Show new episode, Gautam Gambhir, Rishabh Pant Yuzvendra Chahal
X

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो'

कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के नए एपिसोड में इस बार क्रिकेट सितारों की एंट्री होने जा रही है। शो में गौतम गंभीर, ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल और अभिषेक शर्मा नजर आएंगे। प्रोमो में गंभीर का मजेदार अंदाज़ और पंत के खुलासों ने फैंस की उत्सुकता बढ़ा दी है।

The Great Indian Kapil Show: कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा अपने शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के नए सीज़न के साथ लौट आए हैं, और इस हफ्ते शो में क्रिकेट की दुनिया के सितारे महफिल जमाने वाले हैं। शो के आने वाले एपिसोड में भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर, विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत, ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा, और स्पिनर युजवेंद्र चहल नजर आने वाले हैं। नेटफ्लिक्स ने इस मजेदार एपिसोड का प्रोमो बुधवार को जारी किया।

गौतम गंभीर का नया रूप, पंत का खुलासा
प्रोमो की शुरुआत में कपिल शर्मा ‘कोच सर’ गौतम गंभीर से पूछते हैं कि क्या खिलाड़ी शो में मस्ती कर सकते हैं। इसके बाद गंभीर अपने बिल्कुल नए और मस्तमौला अवतार में नजर आते हैं, जो उनके गंभीर स्वभाव के बिल्कुल विपरीत है। फैंस को उनका यह हंसी-मजाक वाला अंदाज़ काफी पसंद आ रहा है।

वहीं ऋषभ पंत शो में टीम इंडिया के खिलाड़ियों को मजेदार टैग देते हुए कहते हैं कि कौन 'देवरानी' है और कौन 'जीजा'। यह सुनकर दर्शकों और मंच पर मौजूद सभी लोग हंस-हंस कर लोटपोट हो जाते हैं।

कृष्णा और सुनील ने बढ़ाया मनोरंजन का तड़का
शो में कृष्णा अभिषेक हमेशा की तरह मस्ती करते नजर आते हैं और इस बार वो ऋषभ और चहल के साथ फ्लर्ट करते दिखाई देते हैं। सुनील ग्रोवर भी नवजोत सिंह सिद्धू के अंदाज़ में लौटते हैं और पंजाब किंग्स की RCB के खिलाफ IPL 2025 फाइनल में हार को लेकर चहल को चुटकी लेते हैं।

जब युजवेंद्र चहल ने इंस्टाग्राम पर शो में अपनी उपस्थिति की घोषणा की, तो फैंस को सबसे ज़्यादा हैरानी गौतम गंभीर को देखकर हुई। गंभीर को आमतौर पर सीरियस मूड में देखा जाता है, ऐसे में उन्हें कपिल के मंच पर मजाकिया अंदाज़ में देखना फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं था।

तीसरा और बेहद चर्चित यह क्रिकेट स्पेशल एपिसोड 5 जुलाई को रात 8 बजे, केवल नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story