'The Family Man 3' X Review: मनोज बाजपेयी की सीरीज़ ने मचाया तहलका, विजय सेतुपति के कैमियो ने जीता दिल

‘द फ़ैमिली मैन 3’ X रिव्यू
X

‘द फ़ैमिली मैन 3’ X रिव्यू

‘द फैमिली मैन 3’ रिलीज हो गया है। 21 नवंबर से ये सीरीज़ प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है जिसे देखने वाले दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। लोगों ने मनोज बाजपेयी की तारीफ की तो एक खास कैमियो ने लोगों का दिल जीत लिया।

The Family Man 3 Review: मच अवेटेड वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ का तीसरा सीज़न आखिरकार रिलीज़ हो गया है। 2019 और 2021 में आए पहले दो सीज़न्स ने दर्शकों का दिल जीता था, जिसके बाद इसके सीज़न 3 को लेकर काफी एक्साइटमेंट बनी हुई थी। 21 नवंबर से फैमिली मैन 3 की स्ट्रीमिंग प्राइम वीडियोज़ पर शुरू हो गई है जिसे देखने वाले दर्शकों ने पूरी सीरीज़ बिंज-वॉच भी कर ली। इसी के साथ लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सोशल मीडिया पर सामने आ रही हैं।

इस बार दर्शकों की प्रतिक्रियाएं एक जैसी नहीं हैं और कई लोग इसे उम्मीदों पर खरा नहीं उतरने वाला बता रहे हैं। तो वहीं कई लोगों को सीरीज में खास कैमियो करते नजर आए साउथ दिग्गज विजय सेतुपति की एंट्री बेहद जबरदस्त लगी।

सोशल मीडिया पर दर्शकों का रिव्यू

कई यूज़र्स ने X पर सीरीज़ को स्लो, बोरिंग और कम एक्साइटिंग बताया। एक यूज़र ने लिखा- “बहुत बोरिंग। न सस्पेंस, न ड्रामा, न थ्रिल। बस अच्छी एक्टिंग। सीज़न 3 पूरी तरह खिंचा हुआ लगा। 6 घंटे बर्बाद। शक है कि अब सीज़न 4 का जोखिम लेंगे।”

एक अन्य यूज़र ने अपनी नाराज़गी जताते हुए लिखा: “सीज़न 3 में क्या कर दिया है?”



लेकिन तमाम आलोचनाओं के बीच कुछ दर्शकों ने सीरीज़ की तारीफ़ भी की। एक यूज़र ने लिखा- “द फैमिली मैन 3 अब भी मजबूत है। कहानी की सेटिंग, दांव, और परिवार का संघर्ष- सब बढ़िया है। फिनाले दिलचस्प था, देखते हैं आगे क्या होता है।”

विजय सेतुपति की सरप्राइज़ एंट्री बनी सीज़न की जान

हालांकि पूरे सीज़न का सबसे चर्चित हिस्सा रहा विजय सेतुपति का स्पेशल कैमियो। ‘फर्ज़ी’ और ‘द फैमिली मैन’ का यह क्रॉसओवर दर्शकों को बेहद पसंद आया।

नए सीज़न की स्टारकास्ट

मनोज बाजपेयी सीरीज में सेंटर कैरेक्टर हैं, वहीं शारिब हाशमी और प्रियामणि भी सीरीज़ में अहम भूमिका निभाते हैं। इस बार कहानी में जायेदेप अहलावत और निमरत कौर की एंट्री ने भी नई परतें जोड़ी हैं।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story