'द बंगाल फाइल्स': प्रोड्यूसर पल्लवी जोशी ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र, बंगाल में फिल्म रिलीज की अपील की

पल्लवी जोशी ने 'द बंगाल फाइल्स' को लेकर राष्ट्रपति मुर्मू को पत्र लिखा।
The Bengal Files: फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री की आघामी फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' 5 सितंबर 2025 को रिलीज़ होने जा रही है। लेकिन इससे पहले ही फिल्म राजनीतिक विवादों में घिर गई है। पश्चिम बंगाल में फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान बड़ा हंगामा हुआ था और रिलीज नहीं करने दिया गया। वहीं फिल्म रिलीज पर बैन पर विवाद चल रहा है। इसी बीच इसकी प्रोड्यूसर पल्लवी जोशी ने अब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को खुला पत्र लिखते हुए बंगाल में फिल्म रिलीज की अपील की है।
'राजनीतिक दबाव में नहीं दिखा रहे फिल्म'
पल्लवी जोशी ने यह पत्र अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा- "महामहिम राष्ट्रपति, इस मुद्दे पर आपका ध्यान खींचना जरूरी है। एक निर्माता के रूप में मेरा दिल दुखी है कि बंगाल में मल्टीप्लेक्स चेन ने राजनीतिक दबाव और सत्ताधारी पार्टी की धमकियों के चलते फिल्म रिलीज से इनकार कर दिया है। मैं आपके हस्तक्षेप की मांग करती हूं ताकि हमारे संवैधानिक अधिकार सुरक्षित रह सकें।"
