Thammudu X reviews: नितिन की 'थम्मुडु' सिनेमाघरों में रिलीज, दर्शकों का फूटा गुस्सा; बोले- 'एक और बोरिंग फिल्म'

नितिन की थम्मुडु सिनेमाघरों में रिलीज, दर्शकों का फूटा गुस्सा; बोले- एक और बोरिंग फिल्म
X
श्रीराम वेणु के निर्देशन में बनी नितिन और लाया की फिल्म 'थम्मुडु' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। आइए जानते है दर्शकों को कैसी लगी फिल्म।

Thammudu X reviews: साउथ अभिनेता नितिन की फिल्म 'थम्मुडु' आज 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। अब सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं।

श्रीराम वेणु के निर्देशन में बनी इस एक्शन-ड्रामा फिल्म का नाम पवन कल्याण की आइकॉनिक 1999 स्पोर्ट्स ड्रामा ‘थम्मुडु’ से प्रेरित है। आइए जानते हैं फिल्म को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर दर्शकों ने क्या कुछ कहा।

फिल्म को लेकर क्या बोले दर्शक

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कई यूज़र्स ने फिल्म की स्क्रिप्ट और निर्देशन को लेकर निराशा जताई है। एक यूजर ने एक्स पर लिखा, "थम्मुडु सबसे खराब! नितिन को लगातार यह याद दिलाने के लिए धन्यवाद कि मैं प्रीमियर नाइट पर उनकी फ़िल्में देखने के लिए मूर्ख हूं। फ़िल्म में न तो इमोशनल ड्रामा था और न ही एक्शन, जैसा कि उन्होंने वादा किया था।"”

वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, “थम्मुडु निराशाजनक है, यह पूरी तरह से विफल है रोमांच पैदा करने में कमी है, नितिन के लिए कोई तर्क भावना नहीं है, निष्पादन के कारण एक और अच्छा प्रयास व्यर्थ हो गया।”

एक अन्य यूजर ने लिखा, माफ़ करना भाई नितिन, अगली फ़िल्म के लिए शुभकामनाएं। हालांकि आपने कैथी जैसी कामुक फ़िल्म बनाई थी, लेकिन गानों, कॉमेडी और फ़्लैशबैक ने उसे बर्बाद कर दिया।

'थम्मुडु' इतनी भी बुरी नहीं

जहां एक तरफ दर्शक फिल्म से नाराज थे, वहीं कुछ दर्शक फिल्म से प्रभावित थे। या ये कहें कि उन्हें फिल्म उतनी बुरी नहीं लगती जितनी बताई जा रही है।

एक यूजर ने एक्स पर लिखा, "थम्मुड इतनी भी खराब नहीं, बेहतर हो सकती थी। ये एक ठीक-ठाक भाई-बहन की कहानी है। 1.75 स्टार देने लायक कोई डिजास्टर नहीं है। किसी अज्ञात कारण से जानबूझकर फिल्म की नकारात्मक समीक्षा की जा रही है..."



काजल सोम

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story