Thalaivan Thalaivii OTT Release: घर बैठे देखें विजय सेतुपति की फिल्म, इस दिन से होगी स्ट्रीम

घर बैठें देखें विजय सेतुपति की फिल्म, इस दिन से ओटीटी पर होगी स्ट्रीम
X

थलाइवन थलाइवी में विजय सेतुपति और नित्या मेनन लीड रोल में है। 

विजय सेतुपति की रोमांटिक और एक्शन-कॉमेडी फिल्म थलाइवन थलाइवी अब ओटीटी पर आ रही है। इसे आप किस प्लेटफॉर्म पर और कितने बजे से देख सकेंगे, यहां जानिए।

Thalaivan Thalaivii OTT Release: विजय सेतुपति की अपकमिंग रोमांटिक एक्शन-कॉमेडी फिल्म थलाइवन थलाइवी अब ओटीटी पर दस्तक देने को तैयार है। यह फिल्म 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी, जिसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स दिया था। अब यह फिल्म इस हफ्ते आपका ओटीटी पर मनोरंजन करने आ रही है। जानिए इसे कब और कहां देख सकेंगे।

कहां होगी स्ट्रीमिंग?
विजय सेतुपति की थलाइवन-थलाइवी आप 22 अगस्त 2025 से ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकेंगे। अमेज़न प्राइम वीडियो ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया इसकी जानकारी दी।

क्या है फिल्म की कहानी?
थलाइवन थलाइवी की कहानी मदुरै के एक रेस्टोरेंट चलाने वाले कपल की है। दोनों के बीच प्यार तो गहरा है, लेकिन रिश्ते में टकराव और तकरार खत्म नहीं होते। गलतफहमियों और लगातार झगड़ों की वजह से उनकी जिंदगी में उथल-पुथल मची रहती है। फिल्म में दोनों की नोकझोंक और तकरार क्या इस रिश्ते को खत्म कर देगी? ये देखाना दिलचस्प है।

फिल्म की स्टार कास्ट
फिल्म में विजय सेतुपति आगासवीरन के किरदार में नजर आएंगे, जबकि नित्या मेनन पेरारासी की भूमिका में हैं। फिल्म में अन्य सपोर्टिंग स्टार्स भी दमदार रोल में हैं। फिल्म का निर्देशन पांडिराज ने किया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story