Tere Ishk Mein teaser: फिर बनारस की गलियों में लौटे धनुष, इस बार प्यार में पागलपन की हदें होंगी पार

तेरे इश्क में का टीज़र जारी: धनुष और कृति सेनन की प्रेम कहानी में झलकता है दर्द, विरह और पागलपन
X

'तेरे इश्क में' का टीज़र जारी

धनुष और कृति सेनन स्टारर 'तेरे इश्क में' का टीजर जारी हो गया है। बनारस की गलियों में एक बार फिर धनुष प्यार और टूटे दिल की दास्तान लेकर आए हैं। फिल्म की झलक काफी इमोशनल है।

Tere Ishk Mein teaser out: रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'तेरे इश्क में' का टीजर रिलीज़ हो गया है। फिल्म में धनुष और कृति सेनन की जोड़ी देखने को मिल रही है जो पहली बार स्क्रीन पर साथ नजर आ रहे हैं। फिल्म में धनुष एक बार फिर रांझणा वाले अवतार में बनारस की गलियों में लौटे हैं। टीजर में प्यार, विरह और पागलपन की हदें पार करते धनुष को देख उनकी फिल्म रांझणा की याद दिलाती है।

तेरे इश्क में का टीजर जारी

फिल्म एक रोमांटिक-ड्रामा है। टीजर में धनुष और कृति सेनन के किरदारों- शंकर और मुक्ति; की एक ऐसी कहानी देखने को मिलती है, जो शायद साथ होने के लिए बनी ही नहीं थी। एक सीन में शंकर अपने पिता के अंतिम संस्कार से सीधे मुक्ति की शादी में पहुंचता है। गुस्से में वह मुक्ति की मेहंदी के बीच उस पर गंगाजल डाल देता है और कहता है कि उसका बेटा हो ताकि वह समझ सके कि इश्क में मरने वाले भी किसी के बेटे होते हैं। फिल्म की झलक काफी इमोशनल है जो दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ा रहा है।

कृति का किरदार प्यार में टूटा हुआ नजर आता है। तो वहीं धनुष भी मोहब्बत में चोट खाए आशिक की तरह है जो अपनी परिस्थितयों के बीच लड़खड़ाता है।

बनारस की गलियों में गूंजेगी मोहब्बत

फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है जो पहले रांझणा, तनु वेड्स मनु और इसके सीक्वल का डायरेक्शन कर चुके हैं। इस फिल्म में भी डायरेक्टर ने अपनी पिछली फिल्मों के प्लॉट जैसा ही टच दिया है। इसका संगीत दिया है ए.आर. रहमान ने। टीज़र में जो गाना सुनाई देता है, वह इरशाद कामिल के बोल और अरीजित सिंह की आवाज़ में सुनाई देता है।

कब रिलीज होगी फिल्म?

'तेरे इश्क़ में' को टी-सीरीज़, कलर येलो प्रोडक्शन्स, आनंद एल राय, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और हिमांशु शर्मा ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 28 नवंबर 2025 को हिंदी और तमिल दोनों भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story