Tere Ishk Mein BO Day 1: धनुष–कृति सैनन की फिल्म ने की धमाकेदार शुरुआत, पहले ही दिन दी 'सैयारा' को टक्कर

‘तेरे इश्क में’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1
X

‘तेरे इश्क में’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1

धनुष और कृति सैनन स्टारर 'तेरे इश्क में' ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार शुरुआत की है। रिलीज़ के पहले ही दिन फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। वहीं पहले दिन की कमाई भी बेहतरीन रही।

Tere Ishk Mein Box Office Collection Day 1: धनुष और कृति सैनन की रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘तेरे इश्क में’ 28 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। पहले ही दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग दर्ज की है जिसने आते ही इस साल की ब्लॉकबस्टर 'सैयारा' को टक्कर दे दी है। इंडस्ट्री ट्रैकर के अनुसार, फिल्म को दर्शकों और क्रिटिकस दोनों से अच्छआ रिस्पॉन्स मिल रहा है, जिसने इसके शुरुआती कलेक्शन को मजबूत बढ़त दी।

  • बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट बताने वाली सैक्निल्क की जानकारी के अनुसार, फिल्म तेरे इश्म में ने पहले दिन 16 करोड़ रुपए की कमाई की।
  • फिल्म ने हिंदी बेल्ट में 15.25 करोड़ और तमिल बेल्ट में 75 लाख रुपए का कलेक्शन किया।

पहले दिन की ऑक्यूपेंसी

फिल्म ने दिनभर में 25.77% की कुल ऑक्यूपेंसी दर्ज की।
सुबह के शो: 15.29%
दोपहर के शो: 21.67%
शाम के शो: 24.55%
रात के शो: 41.56%, जो पूरे दिन में सबसे अधिक रहा।

क्या है फिल्म की कहानी?

तेरे इश्क में 2013 की सुपरहिट ‘रांझणा’ की स्पिरिचुअल सीक्वल कही जा रही है। यह फिल्म बनारस की आध्यात्मिक और उथल-पुथल भरी पृष्ठभूमि पर आधारित है। फिल्म में धनुष शंकर के किरदार में नजर आते हैं, जबकि कृति सैनन मुक्ति की भूमिका निभा रही हैं।

शंकर और मुक्ति की प्रेम कहानी खूबसूरत होते हुए भी बेहद उलझी हुई और ट्रेजेडी से भरी है। जब मुक्ति किसी और से शादी करने का फैसला लेती है, तो शंकर का दिल टूट जाता है और उसका प्रेम पागलपन और जुनून की हदों को पार कर जाता है।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story