Tara Sutaria Mini Dress: तारा सुतारिया का सिल्वर मैजिक, कॉन्सर्ट में लगाया ग्लैमर का तड़का

तारा सुतारिया का बोल्ड लुक
X

तारा सुतारिया (Image: tarasutaria)

Tara Sutaria Mini Dress: एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट में एक्ट्रेस तारा सुतारिया का सिल्वर मिनी ड्रेस लुक बना चर्चा का विषय, बोल्ड और ग्लैमरस स्टाइल ने मचाया तहलका।

Tara Sutaria Mini Dress: रेड कार्पेट से हटकर इस बार तारा सुतारिया ने एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट में ऐसा लुक अपनाया, जिसने स्टेज पर तहलका मचा दिया। उन्होंने एक शिमरी सिल्वर मिनी ड्रेस में स्टेज पर कदम रखा था। इस ड्रेस में खूबसूरत नेकलाइन थी और बैकलेस डिज़ाइन भी था, जो लुक को बोल्ड बना रहा था।

ड्रेस की खास बात क्या थी

इस ड्रेस की सबसे खास बात थी कि, ये कमर से फिट नजर आ रही थी। इसका डिजाइन तारा की हर स्टेप को खूबसूरत दिखा रहा था। इसके अलावा कॉन्सर्ट लाइट्स के नीचे पूरा लुक और भी ज़्यादा एनर्जेटिक लग रहा था। यही वजह है कि यह आउटफिट सिर्फ देखने में नहीं, बल्कि परफॉर्मेंस के लिए भी परफेक्ट था।

एक्सेसरीज में क्या पहना था

तारा ने अपने लुक को और भी खूबसूरत बनाने के लिए ईयररिंग्स पहने, जो लाइट में चमक रहे थे। इसके साथ उन्होंने मैचिंग हील्स पहनीं, जो स्टाइलिश होने के साथ-साथ स्टेज पर चलने और डांस करने के लिए भी कंफर्टेबल थीं।

तारा का मेकअप कैसा था

तारा का मेकअप उनके आउटफिट की तरह ग्लोइंग था। उन्होंने एक ऐसा बेस चुना, जो शाइन करने के जगह नैचुरल ग्लो दे रहा था, ताकि ड्रेस सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनी रहे। आंखों के लिए उन्होंने आईशैडो, हल्का सा लाइनर और ग्लिटर चुना, जो स्टेज लाइट्स में हल्का-सा चमकता दिख रहा था। गालों पर हल्का ब्लश और हाईलाइटर लुक में फ्रेशनस जोड़ रहा था, जबकि मैट न्यूड लिपस्टिक ने पूरे मेकअप को सुंदर बना दिया था।

तारा की हेयरस्टाइल कैसी थी

जहां आउटफिट और मेकअप में ग्लैमर था, वहीं तारा ने अपने बालों को सीधे, खुले और सेंटर पार्टिंग के साथ रखा। यह सिंपल हेयरस्टाइल लुक को और खूबसूरत बना रहा था और ड्रेस की डिटेल्स पर ज्यादा फोकस कर रहा था।

एक्ट्रेस तारा सुतारिया का यह कॉन्सर्ट लुक हर फैशन लवर काफी खूबसूरत है। यह लुक याद दिलाता है कि बेहतरीन स्टाइल वही होता है, जो आरामदायक हो और बॉडी के हिसाब से चुना गया हो।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story