Tara Sutaria: एक्ट्रेस तारा सुतारिया का ऑफिस स्टाइल लुक, आप भी कर सकती हैं ट्राई

Tara Sutaria: एक्ट्रेस तारा सुतारिया का ऑफिस स्टाइल लुक, आप भी कर सकती हैं ट्राई
X
मुंबई में पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों संग नजर आईं एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने अपने ब्लेजर लुक से सबका ध्यान खींचा।

एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो सिर्फ एक टैलेंटेड एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि एक जबरदस्त स्टाइल आइकन भी हैं। उन्हें हाल ही में पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के साथ मुंबई में स्पॉट किया गया था। लेकिन इस बार चर्चा उनके साथ होने की नहीं, बल्कि उन्होंने जो पहना हुआ था, उसकी ज्यादा हो रही है।

तारा का बॉस लेडी लुक

तारा ने एक ओवरसाइज़्ड ग्रे ब्लेजर में ऐसा लुक पेश किया कि हर कोई उन्हें 'बॉस लेडी' कहने पर मजबूर हो गया। ये आउटफिट सिंपल होते हुए भी बेहद यूनिक था। ब्लेज़र में चौड़े लैपल कॉलर थे, जो सामने की ओर एक बटन से जुड़कर उसे स्टाइलिश ढंग से होल्ड कर रहे थे। ब्लेजर में फुल भी था, जो पूरे लुक को एक अलग बना रहा था। कमर के दोनों ओर डबल-ब्रेस्टेड जेब न सिर्फ स्टाइलिश थे, बल्कि खूबसूरत भी थे।

ऑफिस जाने के लिए परफेक्ट लुक

तारा ने इस लुक के साथ पैंट्स पहनने का विकल्प छोड़ दिया, जिससे उनका लुक और भी बोल्ड बन गया। इसके बजाय उन्होंने ब्लैक शीर मेश स्टॉकिंग्स पहनी, जो उनके रिस्की लुक को परफेक्ट बैलेंस दे रही थीं। इस आउटफिट को ब्लैक स्टिलेटो हील्स के साथ पूरा किया, जो उन्हें एकदम ऑफिस लु के साथ ग्लैमर भी दे रहा था।

तारा की एसेसरीज कैसी थी

एसेसरीज की बात करें तो तारा ने इस बार सिंपल रहना पसंद किया है। उन्होंने केवल पतले फ्रेम वाले ट्रांसपेरेंट सनग्लासेस पहने, जो उनके कुल लुक में एक कूल दिखा रहे थे। उनके मेकअप की बात करें तो उन्होंने मैट बेस के साथ कम मेकअप लुक रखा। थोड़ा ब्लश और लगाया हुआ था, जबकि न्यूड लिप ने पूरे लुक को खूबसूरत बना दिया था। स्मोकी आईज ने उनकी आंखों को सुंदर बना दिया था।

एक्ट्रेस तारा सुतारिया का यह लेटेस्ट लुक यह बताता है कि, वर्कवियर भी बोल्ड और ट्रेंडी हो सकता है। बस स्टाइल में थोड़ा ट्विस्ट होना चाहिए। उनका ये ग्रे ब्लेजर अवतार हर उस लड़की के लिए इंस्पिरेशन है, जो ऑफिस लुक में भी फैशन को अलग बनाना चाहती हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story