एक्ट्रेस तारा सुतारिया का बॉस लेडी लुक वायरल, ब्लैक ब्लैजर में कमाल की लगीं

आज की ग्लैमर वर्ल्ड में जहां हर एक्ट्रेस कुछ नया ट्राई कर रही है, वहीं बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा तारा सुतारिया एक अलग ही स्टाइल स्टेटमेंट बना रही हैं। हाल ही में उन्हें एक ऐसे लुक में स्पॉट किया गया, जिसने एक बिजनेसवुमन के बोल्ड और स्टाइलिश अंदाज दिखाया है। उनका यह लुक सिर्फ फैशन नहीं, बल्कि एक पावरफुल पर्सनालिटी भी है।
तारा का डीप नेकलाइन टॉप
तारा ने इस लुक में काले रंग का डीप नेकलाइन टॉप पहना था, जो रिब्ड टेक्सचर में था और उनके शरीर के साथ खूबसूरती से फिट हो रहा था। इस बोल्ड टॉप को उन्होंने व्हाइट स्ट्रेट फिट पैंट के साथ पहना था। जिससे लुक में फॉर्मल के साथ-साथ कैजुअल भी नजर आ रहा है।
तारा की एक्सेसरीज पर डालिए नजर
एक्सेसरीज की बात करें तो तारा ने गोल्डन टोन में जूलरी पहनी, जिसमें फ्लोरल डिजाइन की गोल्ड इयररिंग शामिल थे। जो ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट को और भी ब्राइट बना रही थे। इसके साथ उन्होंने एक गोल्ड घंडी पहनी, जो उनके हाथ पर काफी खूबसूरत लग रही थी। वहीं उनके हाथों की उंगली में रिंग दिखाई दी थी। जो उनके रॉयल टच को पूरा कर रही थी।
तारा सुतारिया का मेकअप कैसा था?
अगर मेकअप की बता करेंतो तारा ने इस लुक के साथ ग्लोइंग नाइट मेकअप किया हुआ था। उन्होंने सॉफ्ट पिंक लिपस्टिक, क्रीमी ब्लश और हाईलाइटर से अपने लुक को पूरा किया था। साथ ही, उन्होंने अपने छोटे बालो को साइड मांग निकालकर खुला छोड़ा हुआ था। वैसे भी पिछले कुछ समय से तारा सुतारिया लगातार शॉर्ट हेयरकट और ब्लेजर लुक्स में नजर आ रही हैं।
एक्ट्रेस तारा सुतारिया का यह लेटेस्ट लुक न केवल फैशन गोल्स सेट कर रहा है, बल्कि यह उन महिलाओं के लिए भी प्रेरणा है जो कॉर्पोरेट लुक में स्टाइल और आत्मविश्वास दोनों को साथ लेकर चलना चाहती हैं। खूबसूरत बैग, सूट और गोल्डन एक्सेसरीज़ के साथ तारा ने जो लुक पेश किया, वो बिना कहे बहुत कुछ कहा गया।
