एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने कैज़ुअल ड्रेस को दिया बैकलेस ट्विस्ट, हर नजर उन पर ठहर गई

एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने कैज़ुअल ड्रेस को दिया बैकलेस ट्विस्ट, हर नजर उन पर ठहर गई
X
एक्ट्रेस तारा सुतारिया अपने बैकलेस लुक में मुंबई की सड़कों पर स्पॉट हुईं, उनका स्टाइलिश अंदाज सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

एक्ट्रेस तारा सुतारियां इन दिनों काफी एक्टिव नजर आ रही हैं। यानी वे कहीं न कहीं घूमती हुई स्पॉट की जा रही हैं और हर बार अपने फैशन सेंस से लोगों का दिल जीत रही हैं। हाल ही में मुंबई की सड़कों पर उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अपने ड्रीमी अंदाज में नजर आईं हैं। उनका ये लुक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और फैंस इसे फैशन इंस्पिरेशन के तौर पर देख रहे हैं।

बता दें, बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया अपने अभिनय के साथ-साथ गॉर्जियस फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं। ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’और ‘एक विलेन रिटर्न्स’ जैसी फिल्मों से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली तारा अब स्टाइल आइकन बन चुकी हैं। हाल ही में मुंबई की एक व्यस्त सड़क पर उनका लेटेस्ट लुक देखने को मिला, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है।

मुस्कुराहट और लोगों से मुलाकात ने जीता दिल

वीडियो में देखा गया कि तारा अपनी कार से उतरते हुए एक कैफे की ओर बढ़ती हैं। कैफे के बाहर खड़े कुछ जान-पहचान वालों को गले लगाकर मुस्कुराती हुई दिखाई देती हैं। खास बात यह थी कि, उनकी लोगों से मुलाकात यानी छोटा-सा पल सभी के लिए दिल छू जाने वाला था।

व्हाइट रंग के गाउन में आईं नजर

दरअसल, तारा सुतारिया ने जिस आउटफिट को पहना हुआ था। वो पूरी तरह से सफेद रंग का था, लेकिन काफी खूबसूरत नजर आ रहा ता। इस गाउन का बैकलेस डिजाइन और डीप नेकलाइन उनके लुक में ग्लैमर का तड़का लगा रहा था। वहीं, गाउन का नीचे वाला हिस्सा गर्मियों के मौसम को आरामदायक बना रहा था।

तारा का मेकअप कैसा था?

मेकअप की बात करें तो तारा ने अपने लुक को नैचुरल रखना पसंद किया था। उनके गालों पर हल्का ब्लश, पतली आईलाइनर और ग्लॉसी लिपस्टिक ने उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा दिए। वहीं, उनकी शॉर्ट बॉब हेयरकट ने लुक को और भी ट्रेंडी बना दिया था।एक्सेसरीज की बात करें तो उन्होंने पर्स कैरी किया जो उनके लुक में एक अलग टच दे रहा था। इसके अलावा क्लासी सैंडल्स और इयररिंग्स ने इस लुक को पूरी तरह कम्पलीट किया था।

तारा सुतारिया एक बार फिर साबित कर गईं कि स्टाइल और एलिगेंस को किस तरह खूबसूरती से मिलाया जाता है। उनका यह लुक ना केवल गर्मियों के लिए एक परफेक्ट फैशन इंस्पिरेशन है, बल्कि यह बताता है कि कैसे सादगी में भी ग्लैमर नजर आ सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story