BB19: 800 साड़ियों का पेमेंट नहीं कर रहीं तान्या मित्तल, स्टाइलिस्ट ने लगाए गंभीर आरोप, बोलीं- 'उनकी टीम ने धमकी दी'

बिग बॉस 19 में नजर आईं तान्या मित्तल की स्टाइलिस्ट ने उनपर फीस न देने का आरोप लगाया है।
Tanya Mittal: बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल एक नए विवाद में फंस गई हैं। उनकी स्टाइलिस्ट रिद्धिमा शर्मा ने सार्वजनिक तौर पर आरोप लगाया है कि तान्या ने अब तक उनकी पेमेंट नहीं की है, जबकि शो से बाहर आने के बाद वह उनसे बात तक नहीं कर रही हैं। रिद्धिमा का कहना है कि तान्या ने फोन पर तो आउटफिट की तारीफ की थी, लेकिन उसके बाद कोई जवाब नहीं दिया।
स्टाइलिस्ट ने लगाए गंभीर आरोप
10 दिसंबर को रिद्धिमा शर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा नोट शेयर किया। इसमें उन्होंने लिखा, “मैंने हमेशा तान्या मित्तल का सपोर्ट किया है। सब जानते हैं कि मैं ही उन्हें स्टाइल कर रही हूं। वह मुझसे बात तक नहीं कर रहीं। फोन पर उन्होंने आउटफिट को पसंद भी किया था, लेकिन तब से कोई जवाब नहीं आया।”
उन्होंने बताया कि वह तान्या को एक गिफ्ट और लेटर भी भेज चुकी हैं, लेकिन इसके बदले में उन्हें एक साधारण ‘थैंक यू’ तक नहीं मिला।

'साड़ी न पहुंची तो पेमेंट रोकने की दी धमकी'
रिद्धिमा ने आगे खुलासा किया, “मैंने आउटफिट भेजा, पोर्टर चार्जेस भी मैं ही दे रही हूं। अब उनकी टीम बोल रही है कि अगर साड़ी आज नहीं पहुँची तो मुझे पेमेंट बिल्कुल नहीं मिलेगी। मैं इतने समय से काम कर रही हूं- क्या मैं बेवकूफ हूं?”
स्टाइलिस्ट ने यह भी कहा कि ब्रांड्स को भी अब तक आउटफिट्स की रिटर्न्स नहीं मिली हैं और वह पूरे हफ्ते से लगातार फॉलो-अप कर थक चुकी हैं। उन्होंने तान्या की टीम से जल्द से जल्द उनका भुगतान क्लियर करने की अपील की।
तान्या का दावा- 'शो में 800 साड़ियां लेकर आई'
बिग बॉस के घर में तान्या मित्तल अक्सर अपनी साड़ियों और आलीशान लाइफस्टाइल के बारे में शेखी बघारती नजर आईं। उन्होंने दावा किया था कि वह 800 साड़ियाँ लेकर शो में आई हैं। तान्या ने यह भी कहा था कि वह सिर्फ बक्लावा खाने के लिए दुबई उड़ जाती हैं, 150 बॉडीगार्ड्स के साथ रहती हैं और चाहती हैं कि लोग उन्हें ‘मैडम’ कहकर बुलाएं।
सीजन भर उन्हें कई बार ‘फेक’ कहकर ट्रोल भी किया गया।
कौन हैं तान्या मित्तल?
तान्या मित्तल बिग बॉस 19 में बतौर आध्यात्मिक इंफ्लुएंसर नजर आई थीं और शो में थर्ड रनर-अप बनीं। शो के तुरंत बाद उन्होंने एकता कपूर के साथ अपने पहले अभिनय प्रोजेक्ट की घोषणा भी की है, जिससे अब वह एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली हैं।
