तनुश्री दत्ता का खुलासा: 11 साल से ठुकरा रहीं 'बिग बॉस', बोलीं- 'किसी मर्द के साथ बिस्तर शेयर नहीं कर सकती'

तनुश्री दत्ता ने खुलासा किया है कि वह कई सालों से बिग बॉस का ऑफर ठुकरा रही हैं।
X

तनुश्री दत्ता ने खुलासा किया है कि वह कई सालों से बिग बॉस का ऑफर ठुकरा रही हैं।

एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्हें 11 साल से ऑफर हो रहे बिग बॉस शो को ठुकरा दिया। इसके लिए उन्हें भारी भरकम फीस भी दी जा रही थी।

Tanushree Dutta: अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने हाल ही में खुलासा किया है कि वह पिछले 11 सालों से रियलिटी शो बिग बॉस का ऑफर ठुकरा रही हैं। इस शो में शामिल होने के लिए उन्हें भारी भरकम फीस भी दी जा रही थी लेकिन उन्होंने अपने उसूलों पर चलते हुए इसे रिजेक्ट कर दिया। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वह शो के लिए अपनी प्राइवेसी से समझौता नहीं करेंगी।

ठुकराया ₹1.65 करोड़ का ऑफर

बॉलीवुड ठिकाना को दिए इंटरव्यू में तनुश्री ने बताया, "क्या आपको लगता है मैं ऐसा शो करूंगी? मैं अपने परिवार के साथ नहीं रहती, तो ऐसे लोगों के साथ क्या रहूंगी जो अनजान हैं? उन्होंने मुझे ₹1.65 करोड़ का ऑफर दिया था। एक और बॉलीवुड सेलेब्रिटी, जो मेरे ही लेवल की है, उसे भी इतना ही ऑफर मिला था। बिग बॉस की स्टाइलिस्ट ने भी कॉल किया था और कहा कि वो मेरी डाइट का ख्याल रखेंगी। लेकिन मैंने साफ मना कर दिया- चांद का टुकड़ा भी दें तो भी नहीं जाऊंगी।"


'प्राइवेसी मेरे लिए कीमती है'

तनुश्री ने शो के कांसेप्ट पर सवाल उठाते हुए कहा, "मर्द और औरतें एक ही हॉल में सोते हैं, वहीं झगड़ते हैं… मैं ऐसा नहीं कर सकती। मुझे अपनी डाइट, एनर्जी और स्पेस का बहुत ध्यान रखना होता है। क्या मैं ऐसी लगती हूं जो सिर्फ शो के लिए किसी मर्द के साथ बिस्तर शेयर करूंगी? मैं इतनी सस्ती नहीं हूं। मेरी प्राइवेसी की एक कीमत है। मुझे चैन से काम करने दिया जाए तो मैं इससे ज्यादा कमा सकती हूं।"

#MeToo आंदोलन से विवादों में रहीं तनुश्री दत्ता

2018 में तनुश्री ने मीटू अभियान के दौरान काफी सुर्खियां बटोरी थीं। 'हॉर्न ओके प्लीज' में उनके को-एक्टर नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। यह मामला पहले 2008 में CINTAA के पास दर्ज किया गया था, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई थी। बाद में पुलिस ने 2019 में नाना पाटेकर को इन आरोपों से क्लीन चिट दे दी थी। इसके अलावा तनुश्री दत्ता निर्देशक विवेक अग्निहोत्री पर भी गंभीर आरोप लगा चुकी हैं।

तनुश्री दत्ता की फिल्में

तनुश्री दत्ता ने 2005 में मशहूर फिल्म 'आशिक बनाया आपने' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 'चॉकलेट', 'भागम भाग', 'सास बहू और सेंसक्स', और 'रोक्क' जैसी फिल्मों में काम किया। आखिरी बार वह 2013 में 'सुपरकॉप्स वर्सेज सुपर विलेंस' में नजर आई थीं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story