Tamil Nadu Stampede: करूर रैली भगदड़ में 39 की मौत, मृतक परिवारों को मुआवजे का ऐलान; सरकार देगी 10-10 लाख और विजय 20-20 लाख

तमिलनाडु के करूर जिले में एक्टर विजय की रैली के दौरान मची भगदड़
करूर रैली भगदड़: मुख्य हाइलाइट्स
- भीड़ का कहर: अनुमति 30,000, पहुंचे 60,000+ लोग। सुबह 9 बजे से भारी भीड़ जमा।
- विजय की देर: रैली दोपहर 12:30 बजे थी, विजय 7 बजे के आसपास पहुंचे; इंतजार में लोग थक और उत्तेजित।
- भगदड़ का ट्रिगर: बस की छत से भाषण, गर्मी और भीड़ में लोग गिरे, चप्पल फेंके गए और बच्ची के लापता होने की अफवाह।
- मौत और घायल: कम से कम 39 मौतें (9–10 बच्चे, 16–17 महिलाएं), 90+ घायल।
- सुरक्षा चूक: पर्याप्त पुलिस/वॉलंटियर्स नहीं, एंबुलेंस देर से पहुंचीं।
- विजय की प्रतिक्रिया: पानी की बोतलें फेंकी, मदद मांगी; कुछ रिपोर्ट्स में चुपचाप चले गए।
- सरकारी कार्रवाई: CM स्टालिन ने 10 लाख रुपये मुआवजा दिया; जज अरुणा जगदीशन की अध्यक्षता में जांच आयोग।
- सियासी असर: पीएम मोदी ने दुख जताया, विपक्ष ने TVK पर लापरवाही का आरोप।
- विजय का बयान: “मेरा दिल टूट गया है। असहनीय दर्द है।”
Actor Vijay Rally stampede: तमिलनाडु के करूर (karur) जिले में शनिवार ( 27 सितंबर) को एक्टर विजय (actor vijay) की रैली के दौरान बड़ा हादसा हो गया। तमिलगा वेट्री कषगम के नेता और सुपरस्टार विजय द्वारा आयोजित इस रैली में अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें अब तक 39 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 50 लोग अस्पताल में भर्ती हैं।
खबर है कि मरने वालों में 8 बच्चे और 16 महिलाएं शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, घटना तब शुरू हुई जब किसी व्यक्ति ने विजय पर चप्पल फेंकी, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान एक 9 साल की बच्ची के लापता होने की खबर ने भीड़ को और बेकाबू कर दिया।
कैसे हुआ हादसा?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, तमिलगा वेत्रि कझगम (TVK) प्रमुख और सुपरस्टार विजय की रैली में हजारों की भीड़ उमड़ी थी। जैसे ही विजय का कैंपेन व्हीकल धीरे-धीरे आगे बढ़ा, लोग उन्हें देखने और नजदीक जाने की कोशिश करने लगे। इसी दौरान भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। कई लोग, जिनमें बच्चे भी शामिल थे, वहीं गिर पड़े और बेहोश हो गए।
हादसे पर चिंता जताते हुए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने तुरंत राहत कार्यों के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा, ''करूर से आ रही खबर बेहद चिंताजनक है। दो मंत्री और स्थानीय विधायक मौके पर मौजूद हैं और घायलों की मदद कर रहे हैं। मैंने जिला कलेक्टर को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।''
सीएम ने यह भी बताया कि उन्होंने पड़ोसी तिरुचिरापल्ली जिले के मंत्री को भी आवश्यक सहायता युद्धस्तर पर प्रदान करने का आदेश दिया है। इसके अलावा, एडीजीपी को हालात नियंत्रण में लाने के लिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने जनता से अपील की है कि वे डॉक्टरों और पुलिस प्रशासन के साथ सहयोग करें।
Live Updates
- 28 Sept 2025 12:12 PM
चेन्नई में सुरक्षा बढ़ी
करूर भगदड़ (39 मौतें) के बाद चेन्नई के नीलांकराई स्थित विजय के घर के बाहर पुलिस सुरक्षा सख्त कर दी गई। 15 पुलिसकर्मी तैनात हैं, जो पहले से 'Y' कैटेगरी सिक्योरिटी को मजबूत करती है। यह एहतियाती कदम है।
- 28 Sept 2025 12:10 PM
विजय की संपत्ति
थलपति विजय की अनुमानित संपत्ति 474 करोड़ रुपये है। वे प्रति फिल्म 130-275 करोड़ तक कमाते हैं और 2024 में एडवांस टैक्स में शाहरुख खान के बाद दूसरे नंबर पर थे। उनकी कमाई फिल्मों, ब्रांड एंडोर्समेंट्स और प्रोडक्शन से आती है।
- 28 Sept 2025 12:07 PM
विजय की टीम मीटिंग और FIR
तमिल सुपरस्टार और टीवीके प्रमुख विजय ने करूर रैली में भगदड़ के बाद अपनी टीम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक की। पुलिस ने पार्टी के जनरल सेक्रेटरी आनंद और जॉइंट सेक्रेटरी निर्मल कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की, जिसमें भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा उल्लंघन के आरोप हैं। जांच जारी है।
- 28 Sept 2025 12:04 PM
विजय ने किया मृतक परिवारों को मुआवजा देने का ऐलान
विजय ने करुर हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिवारों को 20-20 लाख रुपये और घायलों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की। उन्होंने प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और तमिलनाडु विजय एसोसिएशन के माध्यम से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया
- 28 Sept 2025 12:44 AM
तमिलनाडु के करूर में हुए हादसे में अब तक 36 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जिसमें 8 बच्चे और 16 महिलाएं शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, घटना तब शुरू हुई जब किसी व्यक्ति ने विजय पर चप्पल फेंकी, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान एक 9 साल की बच्ची के लापता होने की खबर ने भीड़ को और बेकाबू कर दिया।
- 28 Sept 2025 12:29 AM
तमिलनाडु के पूर्व मंत्री और द्रमुक नेता वी. सेंथिल बालाजी तथा तमिलनाडु के मंत्री अंबिल महेश पोय्यामोझी करूर के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने घायलों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। बता दें कि टीवीके (तमिलगा वेट्ट्री कड़गम) प्रमुख और अभिनेता विजय के एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान हुई भगदड़ के बाद यहां घायलों को भर्ती किया गया है।
- 27 Sept 2025 11:37 PM
अभिनेता विजय ने कहा- "मेरा दिल टूट गया..."
टीवीके प्रमुख और अभिनेता विजय ने करूर भगदड़ पर ट्वीट किया, "मेरा दिल टूट गया है; मैं असहनीय दर्द और दुख में हूं, जिसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। करूर में जान गंवाने वाले अपने प्रिय भाइयों और बहनों के परिवारों के प्रति मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ। अस्पताल में इलाजरत लोगों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

- 27 Sept 2025 11:28 PM
तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सुब्रमण्यम का बयान
तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम ने बताया कि करूर सरकारी अस्पताल में कम से कम 29 लोगों को मृत लाया गया, जबकि 50 से अधिक का इलाज जारी है। खबरों के अनुसार, मृतकों की संख्या 33 से अधिक हो सकती है। कई घायलों की गंभीर हालत के कारण हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
- 27 Sept 2025 11:25 PM
राष्ट्रपति मुर्मू व्यक्त किया शोक
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी करूर जिले में भगदड़ से हुई मौतों पर शोक जताया। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की।
Anguished to know about the tragic loss of lives in a stampede-like unfortunate incident in Karur district of Tamil Nadu. I extend my deepest condolences to the bereaved family members and pray for early recovery of those injured.
— President of India (@rashtrapatibhvn) September 27, 2025 - 27 Sept 2025 11:25 PM
अमित शाह ने जताया गहरा दुख
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तमिलनाडु के करूर में भगदड़ से हुई मौतों पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
Deeply pained by the tragic loss of lives in a stampede in Karur, Tamil Nadu. My heartfelt condolences to the families of the deceased. I pray to the Almighty to give them the strength to bear this grief and for the speedy recovery of the injured.
— Amit Shah (@AmitShah) September 27, 2025
