Tamannaah Bhatia Bodycon Dress: तमन्ना ने बांद्रा की सड़कों पर किया धमाका, कट-आउट गाउन में आईं नजर

एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया का स्ट्रीट स्टाइल लुक (Image: Varinder Chawla)
फैशन की दुनिया में कुछ सितारे ऐसे होते हैं, जो जहां भी जाते हैं वहां अपनी छाप छोड़ जाते हैं। एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया उन्हीं में से एक हैं। जब वह किसी इवेंट में रेड कार्पेट पर चलती हैं तो सबकी निगाहें उन पर ठहर जाती हैं। लेकिन इस बार उन्होंने बता दिया कि उन्हें चमकने के लिए किसी बड़े अवॉर्ड नाइट की जरूरत नहीं है। अब आप सोचेंगे ऐसा क्यों...
दरअसल, हाल ही में जब वह मुंबई के बांद्रा की सड़कों पर नजर आईं तो उन्होंने पूरे माहौल को बदलकर रख दिया। उनका ब्लैक बॉडीकॉन गाउन इतना खास था कि हर किसी को वो नजर आने लगी।
बोल्डनेस का परफेक्ट कॉम्बिनेशन
तमन्ना का यह ब्लैक गाउन अपने आप में बहुत ही अनोखा था। इसका फिटिंग फिगर को खूबसूरती से हाईलाइट कर रहा था। लेकिन इसकी खासियत सिर्फ इतना ही नहीं थी। इस गाउन को खास बना रहे थे इसके कट-आउट डिटेल्स। कमर और पैरों के पास बनाए गए ज्योमेट्रिक स्टाइल इस आउटफिट को मॉर्डन और बोल्ड टच दे रहे थे।
गाउन का निचला हिस्सा और भी दिलचस्प था, जहां लंबे झूमती हुई लेयर दिखाई दे रही थी। चलते वक्त ये लेयर हवा में हिलते हुए लुक में सुंदर लग रहे थे। ऊपर की तरफ गाउन का हाई नेकलाइन और चौड़े स्ट्रैप्स डिजाइन को बैलेंस कर रहे थे। यही वजह है कि गाउन बोल्ड होने के बावजूद क्लासी लग रहा था।
ब्लैक हील्स में बिखेरा जलवा
अक्सर ऐसा होता है कि जब आउटफिट ज्यादा सुंदर हो तो बाकी चीजों को सिंपल रखना बेहतर होता है। तमन्ना ने भी यही किया। उन्होंने अपने गाउन के साथ पहनीं ब्लैक हील्स, जो आउटफिट के साथ मैच कर रही थी। खास बात यह रही कि उन्होंने एक्सेसरीज़ृ पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया और ड्रेस को खूबसूरती से पहना।
हेयर और मेकअप पर डालिए नजर
तमन्ना के हेयरस्टाइल और मेकअप ने उनके पूरे लुक को और निखार दिया। उन्होंने बालों को हल्की वेव्स में खुला छोड़ा, जो उनके कंधों पर सहजता से बिखर रहे थे। इसने उनके लुक में सॉफ्ट टच जोड़ दिया। मेकअप के लिए उन्होंने गुलाबी गाल, आंखों पर हल्की शिमर और नेचुरल पिंक लिप्स रखे थे।
रेड कार्पेट से लेकर सिटी स्ट्रीट तक
इस आउटफिट की सबसे खास बात यही थी कि यह सिर्फ रेड कार्पेट के लिए ही नहीं बना था, बल्कि स्ट्रीट स्टाइल के लिए भी एकदम फिट बैठ रहा था। बांद्रा की गलियों में तमन्ना का यह ड्रेसिंग स्टाइल और भी ज्यादा दमदार लग रहा था। गाउन की यूनिक डिटेलिंग और शहर की बैकग्राउंड दोनों का कॉन्ट्रास्ट मिलकर पूरे लुक को और यादगार बना रहा था।
ग्लैमर सिर्फ इवेंट्स तक सीमित नहीं
तमन्ना भाटिया ने इस लुक से एक मैसेज भी दिया है कि, ग्लैमर को सिर्फ बड़ी पार्टियों, इवेंट्स या प्रीमियर तक सीमित नहीं रखा जाना चाहिए। अगर आपका स्टाइल सेंस सही हो, तो आप हो रोज रेड कार्पेट की तरह छा सकते हैं। उनकी यह स्टाइलिंग उन सभी के लिए इंस्पिरेशन है, जो सोचते हैं कि ग्लैमरस दिखना सिर्फ खास मौकों पर ही संभव है।
तमन्ना का फैशन मंत्र
तमन्ना का यह आउटिंग बताता है कि, वह फैशन को लेकर हमेशा बैलेंस बनाकर चलती हैं। वह जानती हैं कि कब बोल्ड होना है और कब सादगी दिखानी है। कट-आउट्स से भरे गाउन के साथ सिंपल मेकअप और हील्स पहनकर उन्होंने एक बार फिर यह दिखा दिया कि स्टाइल का असली राज सही तरह से मैच करने में ही है।
एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया का यह ब्लैक गाउन लुक सिर्फ एक फैशन स्टेटमेंट नहीं था, बल्कि यह एक आइडिया था कि कैसे हर कोई अपने रोजमर्रा के लुक को थोड़ा क्रिएटिव टच देकर खास बना सकता है। उनकी यह लुक इस बात का सबूत है कि फैशन सिर्फ कपड़े पहनने का नाम नहीं, बल्कि खुद को कॉन्फिडेंस और स्टाइल के साथ पेश करने की कला भी है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
