तमन्ना भाटिया के खिलाफ विरोध: मैसूर सैंडल सोप की ब्रैंड एंबेसडर बनाने पर भड़के कन्नड़ संगठन

तमन्ना भाटिया को मैसूर सैंडल सोप की ब्रांड एंबेसडर बनाया गया।
Tamannaah Bhatia: कर्नाटक सरकार ने बॉलीवुड अभिनेत्री तमन्ना भाटिया को कर्नाटक सोप्स एंड डिटर्जेंट्स लिमिटेड (KSDL) की ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। ये मैन्यूफैक्चरर कंपनी साबुन मैसूर सैंडल सोप बनाने के लिए मशहूर है जिसका कारोबार विश्वभर में फैला है। इसके चलते अब एक्ट्रेस के खिलाफ विवाद छिड़ गया है। कन्नड़ संगठन ने तमन्ना भाटिया को KSDL का चेहरा चुनने पर आपत्ति जताई है क्योंकि वह कन्नड़ समुदाय से ताल्लुक नहीं रखतीं, और उनका कहना है कि इस ब्रैंड की विरासत धूमिल हो रही है।
22 मई को कर्नाटक सरकार ने इस फैसले की आधिकारिक घोषणा की, जिसके अनुसार तमन्ना भाटिया अगले दो साल और दो दिन तक इस प्रतिष्ठित ब्रांड का चेहरा बनी रहेंगी। इसके लिए उन्हें 6.2 करोड़ रुपए का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है।
We're thrilled to welcome the iconic Ms Tamannaah Bhatia (@tamannaahspeaks) as the brand ambassador for Mysore Sandal Soap! A symbol of grace and versatility, Tamannaah perfectly mirrors the legacy, purity, and timeless appeal of our heritage brand
— House Of Mysore Sandal (@MysoreSandalIn) May 22, 2025
.
.#Ksdl #BrandAmbassador pic.twitter.com/TQe2tjeY4O
कन्नड़ लोगों ने जताया विरोध
इस फैसले का उद्देश्य मैसूर सैंडल सोप की ब्रांड इमेज को ताज़ा करने और मार्केट रीच को बढ़ाना बताया गया है, लेकिन कन्नड़ संगठनों और आम जनता के एक वर्ग ने इस पर तीखी आपत्ति जताई है।
23 मई को युवा कर्नाटक वेदिके नामक संगठन ने बेंगलुरु स्थित KSDL के यशवंतपुर प्लांट के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सरकार के इस कदम को 'कन्नड़ विरोधी' करार दिया और सवाल उठाया कि जब मैसूर सैंडल सोप पहले से ही बिना किसी सेलिब्रिटी के प्रचार के 400 करोड़ रुपए से अधिक का लाभ कमा चुका है, तो फिर एक गैर-कन्नड़ भाषी अभिनेत्री को इतनी बड़ी राशि में क्यों नियुक्त किया गया?
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यह ब्रांड कर्नाटक की सांस्कृतिक विरासत और अस्मिता का प्रतीक है और इसके प्रचार के लिए किसी ऐसे व्यक्ति को चुना जाना चाहिए जो कन्नड़ भाषा और संस्कृति से गहराई से जुड़ा हो।
राज्य सरकार की प्रतिक्रिया
विवाद के बाद राज्य के वाणिज्य और उद्योग मंत्री एम.बी. पाटिल ने कार्यकर्ताओं और नेटिज़न्स द्वारा उठाए गए सवाल को संबोधित करते हुए कहा कि ब्रांड 2028 तक 5,000 करोड़ रुपए के महत्वाकांक्षी टर्नओवर लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एक बहुआयामी रणनीति को लागू कर रहा है। पाटिल ने संकेत दिया कि तमन्ना की नियुक्ति कर्नाटक से परे मैसूर सैंडल सोप की बाजार उपस्थिति को बढ़ाने के उद्देश्य से की गई है।