सक्सेस के लिए कभी शॉर्टकट का रास्ता न अपनाएं: तब्बू

सक्सेस के लिए कभी शॉर्टकट का रास्ता न अपनाएं: तब्बू
X
कॅरि‍यर और पर्सनल लाइफ से जुड़े सवाल तब्बू से।
मुंबई. तब्बू ने अब तक का अपना अभिनय सफर बहुत शान से तय किया है। वह दो बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार पा चुकी हैं। उनके खाते में ऐसी कई फिल्में हैं जिसमें उन्होंने यादगार भूमिकाएं निभाई हैं। लेकिन पर्सनल लाइफ में अभी वह सिंगल हैं। लेकिन उन्हें अपने मिस्टर राइट की तलाश है। आखिर उन्हें कैसा मिस्टर राइट चाहिए? कॅरि‍यर और पर्सनल लाइफ से जुड़े सवाल तब्बू से।
1. आपने फिल्मों में एक लंबा समय बिता दिया है। आपके पहले और अब के फिल्म सलेक्शन में क्या डिफरेंस है?
डिफरेंस बस इतना है कि आज मैं क्वांटिटी के लिए नहीं बल्कि क्वालिटी के लिए काम करती हूं। मैं फिल्म के मामले में चूजी हो गर्ई हूं, स्क्रिप्ट पसंद आने पर ही फिल्म एक्सेप्ट करती हूं।
2. देखा जाए तो आपका फिल्मी करियर दूसरी एक्ट्रेस के हिसाब से काफी धीमा रहा है?
ऐसा कुछ भी नहीं है। आपने कछुए और खरगोश की कहानी तो सुनी ही होगी। मेरा भी हाल कुछ ऐसा ही है। मैंने कभी किसी दौड़ में शामिल नहीं होना चाहा, बस अच्छा काम करने में बिलीव करती हूं।
3. आपने फिल्म ‘हैदर’ में नेगेटिव रोल प्ले किया। आपको नहीं लगता कि नेगेटिव रोल आपके करियर को लिए नुकसानदेह साबित हो सकते हैं?
मुझे ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगता है। मेरे लिए कैरेक्टर मायने रखता है, फिर चाहे वो पॉजिटिव हो या नेगेटिव। ऑडियंस को पॉजिटिव रोल भला ही अच्छा लगे, लेकिन उसमें करने को कुछ नया नहीं मिलता। वहीं, नेगेटिव रोल में आपको काफी कुछ अलग दिखाने का चांस मिलता है। वैसे ‘हैदर’ में मेरे नेगेटिव रोल को ऑडियंस ने काफी पसंद किया था।
4. आपको फिल्म में सबसे मुश्किल क्या करना लगता था?
मुझे डांस करना सबसे मुश्किल लगता है। अगर किसी फिल्म में मुझे डांस करना पड़ता था तो मेरे होश उड़ जाते थे।
5. आपको लगता है कि आज की एक्ट्रेस पहले की एक्ट्रेस से बेहतर हैं?
यह कहना सरासर गलत होगा कि आज की एक्ट्रेस पहले की एक्ट्रेस से बेहतर हैं। वैसे भी कहा जाता है, ‘ओल्ड इज गोल्ड’। जहां तक आज की एक्ट्रेस की बात है, तो आज की एक्ट्रेस परफेक्शन के मामले में बेस्ट ही नहीं द बेस्ट है। वो अपने में ऐसी कोई कमी नहीं छोड़ती, जिससे उसे आगे कोई प्रॉब्लम फेस करनी पड़े। शायद यही वजह है कि आज की एक्ट्रेस बहुत हार्ड वर्किंग होती हैं।
6. आप अभी तक सिंगल हैं। क्या आपकी प्यार में कोई दिलचस्पी नहीं रही है?
प्यार तो हर लड़की का सपना होता है। मैंने भी प्यार किया है, लेकिन अपने एक्टिंग कॅरि‍यर से। मेरे लिए मेरा पहला और आखिरी प्यार एक्टिंग ही है।
7. वैसे कभी शादी का ख्याल मन में नहीं आया?
एक लड़की के लिए शादी करना जीवन की सबसे बड़ी ख्वाहिश होती है। मेरे मन में भी कई बार शादी का ख्याल आया। लेकिन, मेरी लाइफ में अभी मिस्टर राइट नहीं आया है, जिससे मैं शादी कर सकूं। मैं दिखावे के लिए शादी करने में बिलीव नहीं करती। अगर मैं शादी करूंगी तो उसी से जो मुझे दिल से पसंद होगा।
8. आप आजकल की लड़कियों को क्या मैसेज देंगी, जो आपकी तरह एक्ट्रेस बनने का सपना देखती हैं?
मैं उन्हें यही मैसेज देना चाहूंगी कि सक्सेस के लिए कभी शॉर्टकट का रास्ता न अपनाएं। अगर आपके पास टैलेंट है तो मेहनत करें, एक दिन आपको सक्सेस जरूर मिलेगी। लेकिन कामयाबी पाने के लिए वे अगर शॉर्ट कट अपनाएंगी तो गुमनामी की भीड़ में ऐसी खोएंगी कि खुद को ही नहीं ढूंढ पाएंगी।

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलोकरें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story