Taarak Mehta Show: नए परिवार की एंट्री के बीच 'कोमल भाभी' ने छोड़ा शो? जानें सच्चाई

अंबिका रंजनकर ने तारक मेहता... शो छोड़ने की अफवाहों पर रिएक्ट किया।
X

अंबिका रंजनकर 'तारक मेहता...' शो में कोमल हाथी की भूमिका में नजर आती है। 

फेमस कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में कोमल हाथी का किरदार निभाने वाली अंबिका रंजनकर के शो छोड़ने की अफवाहों जोरों पर हैं। अब एक्ट्रेस ने इसपर खुलकर बात की है।

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 2008 से प्रसारित टीवी का मशहूर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा दर्शकों के दिलों में बसा हुआ है। दयाबेन उर्फ दिशा वकानी, तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा और गुरुचरण सिंह जैसे कलाकार इस शो को अलविदा कह चुके हैं। इसी बीच अब खबरें हैं कि कोमल हाथी का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस अंबिका रंजनकर ने शो छोड़ दिया है। इन अफवाहों पर एक्ट्रेस ने रिएक्ट किया है।

एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी
गौरतलब है हाल ही में कई एपिसोड्स में अंबिका रंजनकर नज़र नहीं आईं हैं। उनकी गैरमौजूदगी ने दर्शकों के बीच अटकलें तेज कर दीं कि क्या उन्होंने शो को अलविदा कह दिया है। अब अंबिका ने साफ करते हुए एक इंटरव्यू में कहा-

“नहीं, मैंने शो नहीं छोड़ा है। मैं अब भी तारक मेहता का हिस्सा हूं। कुछ पर्सनल कारणों की वजह से मुझे थोड़े समय के लिए ब्रेक लेना पड़ा था।”

शो में नए परिवार की एंट्री
इसी बीच शो के मेकर्स ने कहानी में एक नया राजिस्थानी परिवार भी शामिल किया है। गोखुलधाम सोसाइटी में अब बिंजोला परिवार की एंट्री हो चुकी है। इसमें अभिनेता कुलदीप गोर रतन बिंजोला का किरदार निभा रहे हैं, जबकि धर्ति भट्ट उनकी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पत्नी की भूमिका में हैं। उनके बच्चों का किरदार अक्षान सेहरावत और माहि भद्रा निभा रहे हैं।

अंबिका का सफर
अंबिका रंजनकर न सिर्फ टीवी बल्कि फिल्मों और वेब प्रोजेक्ट्स का भी हिस्सा रह चुकी हैं। उन्होंने ये तेरा घर ये मेरा घर (2001) और दोस्ती का नया मैदान (2019) जैसे प्रोजेक्ट्स में काम किया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story