'खुद से प्यार करो, तभी दूसरों को समझ पाओगे'– IIMUN में बोलीं सुष्मिता सेन

actress Sushmita Sen
X

actress Sushmita Sen

बॉलिवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने IIMUN के मंच से युवाओं को आत्म-स्वीकृति और आत्म-सम्मान का संदेश दिया। उन्होंने कहा, "खुद से प्यार करो, तभी दूसरों को समझ पाओगे।"

बॉलिवुड एक्ट्रेस और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन ने हाल ही में IIMUN (India’s International Movement to Unite Nations) के कार्यक्रम में शिरकत की, जहां उन्होंने युवाओं से दिल से बातें कीं। उन्होंने कहा कि अपने आप को अपनाना और खुद से प्यार करना बहुत जरूरी है, ताकि हम दूसरों को भी समझ सकें और बिना जज किए उन्हें स्वीकार कर सकें।

सुष्मिता ने कहा, "आपके आसपास ऐसे लोग होंगे जो आपको खूबसूरत कहेंगे, लेकिन असली खूबसूरती तब महसूस होती है जब आप खुद को पसंद करते हैं। अगर कोई चीज आपको अच्छा महसूस कराती है, तो वो जरूर करें। यह आपकी जिंदगी है, आपकी पहचान है। खुद को अपनाओ, ताकि दूसरों को गलत न समझो।"


उन्होंने इस कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर भी शेयर कीं। उन्होंने ऑल-ब्लैक आउटफिट पहना और सिंपल न्यूड मेकअप में भी बहुत ग्लैमरस लग रही थीं। अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा: "आमंत्रित होना एक सम्मान है और प्रेरित करना एक जिम्मेदारी। IIMUN का शुक्रिया इतने प्यारे अनुभव के लिए। तुम लोग सिर्फ सपने नहीं देखते, उन्हें पूरा करने की हिम्मत भी रखते हो। अजेय बनो, दयालु रहो।"


इस कार्यक्रम में सुष्मिता सेन के साथ अभिनेत्री विद्या बालन और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी शामिल हुईं। तीनों ने युवाओं के साथ अपने अनुभव और विचार साझा किए। कार्यक्रम का आयोजन मुंबई के बांद्रा में IIMUN के “Role Model Series” के 10वें संस्करण के तहत किया गया था। इसे IIMUN के संस्थापक ऋषभ शाह ने होस्ट किया।

वर्क फ्रंट की बात करें तो सुष्मिता सेन हाल ही में ‘आर्या 3’ वेब सीरीज़ में नजर आईं थीं। यह सीरीज़ एक ऐसी महिला की कहानी है जो अपने परिवार की रक्षा के लिए माफिया की दुनिया में कदम रखती है। इस सीरीज़ को इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में बेस्ट ड्रामा सीरीज़ के लिए नॉमिनेट भी किया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story