Casting Couch: सुरवीन चावला के साथ शादी के बाद भी हुआ कास्टिंग काउच! शॉकिंग खुलासा कर बोलीं- 'डायरेक्टर ने किस...'

Surveen Chawla breaks silence on facing casting couch after marriage
X

अभिनेत्री सुरवीन चावला

अभिनेत्री सुरवीन चावला ने फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच और अनुचित व्यवहार का सामना करने के बारे में खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि शादी के बाद भी उन्हें इसका सामना करना पड़ा।

Surveen Chawla: कई डार्क वेब सीरीज में नजर आ चुकीं अभिनेत्री सुरवीन चावला हाल ही में 'क्रिमिनल जस्टिस 4' को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने एक बार फिर बॉलीवुड जगत के कड़वे सच को उजागर किया है। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि शादी के बाद भी उन्हें कास्टिंग काउच और अनुचित व्यवहार का सामना करना पड़ा।

सुरवीन के साथ हुआ कास्टिंग काउच
उन्होंने अपने करियर से जुड़े कुछ चौंकाने वाले अनुभव साझा किए और बताया कि कैसे आज भी इंडस्ट्री में लोग फायदा उठाने की कोशशि करते हैं। सुरवीन ने बताया कि मुंबई के वीरा देसाई रोड स्थित एक निर्देशक के ऑफिस में उनके साथ एक अजीब घटना हुई थी। उन्होंने कहा, "उस मीटिंग में हमने मेरी शादी और मेरे पति के बारे में बात की थी।

ऑफिस में हम दोनों अकेले थे। जब मीटिंग खत्म हुई और मैं बाहर जाने लगी, तो वह निर्देशक मुझे दरवाजे तक छोड़ने आया। वहां उसने अचानक मुझे किस करने की कोशिश की। मैंने तुरंत उसे पीछे धकेल दिया और चौंक कर पूछा, 'आप कर क्या रहे हैं?' फिर मैं तुरंत वहां से चली गई।"

साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी बुरा अनुभव
सुरवीन ने आगे बताया कि यह पहली बार नहीं था। उन्होंने दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा एक और अनुभव साझा किया, जिसमें एक निर्देशक ने उनसे कहा कि फिल्म की शूटिंग के दौरान उसके साथ सोना पड़ेगा।

बॉडी-शेमिंग का भी सामना
इससे पहले आरजे सिद्धार्थ कन्नन को दिए एक इंटरव्यू में सुरवीन ने बताया था कि उन्हें कई ऑडिशन्स में बॉडी शेमिंग का भी सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा,

"फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं को अक्सर उनके लुक्स के आधार पर जज किया जाता है, और उन्हें हीन भावना में डाल दिया जाता है।"अभिनेत्री सुरवीन चावला ने फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच और अनुचित व्यवहार का सामना करने के बारे में खुलकर बात की है, यहाँ तक कि शादी के बाद भी। इन चुनौतियों के बावजूद, वह अपने काम पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखती हैं और 'राणा नायडू' सीजन 2 में दिखाई देने वाली हैं।

हाल ही में सुरवीन ‘Criminal Justice Season 4’ में नज़र आई थीं और अब वह नेटफ्लिक्स की बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज़ राणा नायडू सीजन 2’ में राणा दग्गुबाती के साथ नजर आएंगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story