'ठग लाइफ’ को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्त: कर्नाटक सरकार से मांगा जवाब, निर्माताओं ने लगाया निष्क्रियता का आरोप

कर्नाटक सरकार से मांगा जवाब, निर्माताओं ने लगाया निष्क्रियता का आरोप
X
तमिल मेगास्टार कमल हासन और उनकी फिल्म 'ठग लाइफ' को लेकर विवाद अब गहराता जा रहा है। फिल्म निर्माताओं ने सुरक्षा की मांग करते हुए अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

Thug Life Controversy: विवादों में घिरी कमल हासन की फिल्म 'ठग लाइफ' एक ओर जहां खराब समीक्षाओं और बॉक्स ऑफिस पर कमजोर प्रदर्शन को झेल रही है, वहीं अब यह फिल्म एक बड़े कानूनी और राजनीतिक विवाद में भी उलझ गई है। फिल्म के निर्माताओं ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए कर्नाटक सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। याचिका में आरोप लगाया गया है कि राज्य सरकार ने उन समूहों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की, जिन्होंने फिल्म की स्क्रीनिंग रोकने के लिए सिनेमा हॉल जलाने और तमिल भाषी लोगों पर हमला करने की धमकी दी थी।

दरअसल, शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा और जस्टिस मनमोहन की पीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए कर्नाटक सरकार, राज्य पुलिस, कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स (KFCC) और फिल्म के प्रोडक्शन हाउस राजकमल फिल्म्स इंटरनेशनल को नोटिस जारी किया। अदालत ने सभी से जवाब मांगा है कि CBFC से पास फिल्म को राज्य में रिलीज़ न होने देने और खुलेआम धमकियों के बावजूद कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई।

धमकियों के बावजूद नहीं हुई FIR
फिल्म के वकील ए. वेलन और नवप्रीत कौर ने बताया कि कर्नाटक में कुछ समूहों ने सोशल मीडिया पर ठग लाइफ की स्क्रीनिंग रोकने के लिए खुलेआम हिंसा की धमकियां दीं। इसमें सिनेमाघरों को जलाने से लेकर तमिल भाषियों को निशाना बनाने की बात कही गई।

वकीलों का आरोप है कि इतनी गंभीर धमकियों के बावजूद राज्य सरकार ने कोई FIR दर्ज नहीं की और न ही सुरक्षा प्रदान की। उल्टा कर्नाटक फिल्म चैंबर ने थिएटर मालिकों को फिल्म न दिखाने की सलाह दी, जिससे वास्तव में फिल्म पर प्रतिबंध जैसा माहौल बन गया।

अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का उल्लंघन याचिकाकर्ताओं ने दलील दी कि कर्नाटक सरकार की यह निष्क्रियता संविधान के अनुच्छेद 19(1)(A) के तहत मिलने वाले अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार का उल्लंघन है। यह अधिकार सिर्फ फिल्म निर्माताओं के लिए नहीं, बल्कि दर्शकों के लिए भी है जो अपनी पसंद की फिल्में देखना चाहते हैं।

कैसे शुरू हुआ विवाद?
दरअसल, विवाद की शुरुआत तब हुई जब अभिनेता कमल हासन ने फिल्म के ऑडियो लॉन्च के दौरान कथित तौर पर कहा कि "कन्नड़ भाषा तमिल से उत्पन्न हुई है"। इस बयान के बाद कर्नाटक में कई समूहों ने विरोध शुरू कर दिया, और कर्नाटक में फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग करने लगे।

बॉक्स ऑफिस पर ठग लाइफ का प्रदर्शन
सैक्निलक की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के आठ दिनों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 92 करोड़ है। जबकि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के नौ दिनों का कलेक्शन 44.75 करोड़ है। फिल्म का बजट 200 करोड़ बताया जा रहा है। बता दें कि 'ठग लाइफ' में कमल हासन और मणिरत्नम 38 साल बाद एक साथ नजर आए हैं। इस फिल्म में कमल हासन के अलावा सिलंबरासन, त्रिशा कृष्णन, ऐश्वर्या लक्ष्मी और अशोक सेलवन जैसे कलाकार भी नजर आ रहे हैं।


काजल सोम

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story