गायत्री बनीं Super Singer Junior 10 की विजेता: प्राइज में मिला ₹60 लाख का लग्जरी विला

Super Singer Junior 10: Gayathri wins  trophy and luxury villa worth Rs 60 lakh
X

गायत्री बनीं सुपर सिंगर जूनियर 10 की विनर

यंगेस्ट सिंगर गायत्री ने तमिल सिंगिंग रिएलिटी शो सुपर सिंगर जूनियर 10 का खिताब अपने नाम किया। ग्रैंड फिनाले में कमल हासन और एआर रहमान मुख्य अतिथि रहे।

Super Singer Junior 10 Winner: चेन्नई में रविवार को तमिल सिंगिंग रिएलिटी शो सुपर सिंगर जूनियर 10 का ग्रैंड फिनाले आयोजित हुआ। कंटेस्टेंट्स ने अपने सुरों से जजेस और ऑडियंस को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं शो की चर्चित युवा गायिका गायत्री ने इस शो की ट्रॉफी अपने नाम की। गायत्री सुपर सिंगर जूनियर 10 की विजेता बन गई हैं जिन्हें शो की ट्रॉफी के साथ प्राइज में एक लग्ज़री विला दिया गया है। इस लग्जरी विला की कीमत 60 लाख रुपए है।

इस भव्य समारोह में भारतीय सिनेमा और संगीत जगत की दो महान हस्तियां- कमल हासन और ऑस्कर विजेता एआर रहमान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। गेस्ट जेजस ने गायत्री को शो की ट्रॉफी से नवाजा। वहीं नसरीन शो की पहली रनर-अप रहीं जिन्होंने 10 लाख रुपये की प्राइज मनी दी गई, वहीं आद्या और सरस्रुति को संयुक्त रूप से सेकेंड रनर-अप घोषित किया गया और दोनों को 5-5 लाख रुपये का पुरस्कार मिला। लायनेट को 3 लाख रुपये की प्राइज मनी दी गई।

कौन हैं यंग सिंगर गायत्री?
e
गायत्री एक संगीतप्रेमी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। जहां उनके पिता और पूर्वज मंदिरों में वाद्य यंत्र बजाते थे। विजेता घोषित होने पर गायत्री और उनका परिवार बेहद भावुक हो गया। यह पल उनके लिए सिर्फ एक जीत नहीं, बल्कि एक पीढ़ियों की मेहनत और समर्पण की पहचान था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story