Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari trailer: वरुण-जान्हवी की फेक लव स्टोरी में छिपा है असली प्यार का ट्विस्ट

वरुण धवन और जान्हवी कपूर स्टारर फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का ट्रेलर रिलीज़
X

‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का ट्रेलर रिलीज 

वरुण धवन और जान्हवी कपूर स्टारर फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। इस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म में प्यार, धोखा और शादी के बीच मजेदार कहानी देखने को मिलेगी।

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari trailer: इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज हो गया है। वरुण धवन और जान्हवी कपूर स्टारर इस फिल्म के ट्रेलर में रोमांस और कॉमेडी का तड़का देखने को मिलेगा। ट्रेलर में मस्तीभरी रोमांटिक दुनिया की झलक देखने को मिलेगी जिसमें प्यार, धोखा और शादी की अफरातफरी के बीच एक लव स्टोरी छिपी है।

संस्कारी वरुण को मिली तुलसी कुमारी

फिल्म में वरुण धवन और जान्हवी कपूर ऐसे लवर्स बने हैं जो असल में एक-दूसरे के एक्स पार्टनर्स की शादी तोड़ने के मिशन पर निकलते हैं। उनके एक्स-लवर्स की भूमिका में सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ नजर आते हैं। लेकिन इस झूठी मोहब्बत का खेल कब सच्चे प्यार में बदल जाता है, यही फिल्म की सबसे दिलचस्प कहानी है।

फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान ने किया है जो पहले बद्रीनाथ की दुलहनियां बना चुके हैं। ये फिल्म एक क्लासिक बॉलीवुड एंटरटेनर लग रही है जिसमें ढेर सारा ड्रामा, मजेदार डायलॉग्स, रंग-बिरंगे शादी वाले सेटअप और दिलचस्प कॉमेडी देखने को मिलेगी। ट्रेलर में वरुण और जान्हवी के बीच केमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आ रही है।

गाने मचा रहे धमाल

इस फिल्म का गाना बिजुरिया पहले से ही दर्शकों के बीच काफी धमाल मचा रहा है। सोनू निगम की आवाज में गाया है गाना उनका 2000 में आया ऑइकॉनिक गाने का रीमेक वर्जन है। कहानी की बात करें तो ये साल 1998 की हिट फिल्म ‘प्यार तो होना ही था’ की याद दिलाती है, जिसमें अजय देवगन और काजोल ने ऐसे ही दो किरदार निभाए थे जो झूठा प्यार दिखाते हुए एक मिशन पर निकलते हैं, और फिर एक-दूसरे के लिए सच्चा प्यार महसूस करने लगते हैं।

कब रिलीज़ होगी फिल्म?

‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाधरों में रिलीज होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story