Sunny Deol ने फैंस को दिया डबल सरप्राइज: ‘इक्का’ के मोशन पोस्टर के साथ ‘गबरू’ की रिलीज डेट का किया खुलासा

‘इक्का’ के मोशन पोस्टर के साथ ‘गबरू’ की रिलीज डेट का किया खुलासा
X

सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर ‘इक्का’ का दमदार मोशन पोस्टर शेयर किया और ‘गबरू’ की रिलीज़ डेट का भी किया ऐलान।

एक्टर सनी देओल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर ‘इक्का’ का मोशन पोस्टर और ‘गबरू’ की रिलीज़ डेट का ऐलान किया है। इससे उनके फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।

Sunny Deol: बॉलीवुड के एक्शन हीरो सनी देओल ने हाल ही में फैंस को दो बड़ी खुशखबरी दी। अपने जन्मदिन के मौके पर उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म ‘गबरू’ की रिलीज़ डेट का खुलासा किया, और सिर्फ चार दिन बाद ही उन्होंने ‘इक्का’ का फर्स्ट-लुक मोशन पोस्टर शेयर कर फैंस को दूसरा सरप्राइज़ दिया।

इंस्टाग्राम पर साझा किए गए इस मोशन पोस्टर में सनी देओल की दमदार उपस्थिति ने तुरंत दर्शकों का ध्यान खींचा। सनी ने इसे कैप्शन दिया, "ना कोई गुलाम, ना कोई बादशाह, सिर्फ इक्का।"

फिल्म की कहानी और बाकी डिटेल्स अभी तक गुप्त हैं, लेकिन फैंस का उत्साह पहले ही बढ़ गया है। बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने भी कमेंट किया: “हैंडसम।”

‘गबरू’ की रिलीज़ डेट का ऐलान

सनी ने अपनी अगली एक्शन फिल्म ‘गबरू’ की रिलीज़ डेट 13 मार्च 2026 तय की। इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "पावर वह नहीं है जो आप दिखाते हैं, यह वह है जो आप करते हैं! आप सभी के प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद। यह आप सभी के लिए है जो इंतजार कर रहे थे। गबरू सिनेमाघरों में 13 मार्च 2026। साहस, विवेक और करुणा की कहानी। मेरे दिल से... दुनिया के लिए!"

फैंस की प्रतिक्रिया

दोनों अनाउंसमेंट के बाद फैंस का उत्साह देखने लायक था। कई लोगों ने कमेंट्स में सिर्फ “वेटिंग” लिखा, जबकि कुछ ने सनी को उनके नए प्रोजेक्ट्स के लिए बधाई दी। सोशल मीडिया पर फैंस का उत्साह देखते ही बन रहा है।

‘बॉर्डर 2’ में सनी की वापसी

सनी देओल 1997 की वॉर क्लासिक ‘बॉर्डर’ के सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ में भी नजर आएंगे। यह बहुप्रतीक्षित फिल्म 22 जनवरी 2026 को रिलीज़ होगी। फैंस सनी के आइकॉनिक रोल में उनके दमदार परफॉर्मेंस का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

सनी देओल के फैंस के लिए डबल ट्रीट

बता दें कि सनी देओल ने सिर्फ चार दिन में दो बड़े प्रोजेक्ट्स की घोषणा करके फैंस को बेहद खुश कर दिया। चाहे वह ‘इक्का’ हो या ‘गबरू’, एक्शन और रोमांच के लिए सनी देओल की वापसी तय है।

– काजल सोम

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story