Govinda Wife: सुनीता आहूजा ने गोविंदा के रूमर्ड अफेयर पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- 'सुना है मराठी एक्ट्रेस है...रंगे हाथों...'

सुनीता आहूजा ने गोविंदा के कथित अफेयर की अफवाहों पर खुलकर बात की
X

सुनीता आहूजा ने गोविंदा के कथित अफेयर की अफवाहों पर खुलकर बात की। (Photo- Instagram)

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा का रिश्ता एक बार फिर सुर्खियों में है। हाल ही में सुनीता ने एक पॉडकास्ट में गोविंदा के कथित अफेयर की अफवाहों पर खुलकर बात की।

Govinda Wife: बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा का रिश्ता लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। कुछ समय पहले दोनों ने मीडिया के सामने आकर कहा था कि कोई भी उन्हें अलग नहीं कर सकता, लेकिन अब सुनीता ने एक पॉडकास्ट में अपने पति से जुड़े अफेयर की खबरों पर खुलकर बात की है।

अफेयर की अफवाहों पर सुनीता का बयान

‘अबरा का डबरा शो’ पॉडकास्ट में सुनीता आहूजा ने कहा कि उन्होंने भी गोविंदा के कथित अफेयर की बातें सुनी हैं, लेकिन जब तक वह खुद अपनी आंखों से कुछ देख नहीं लेतीं, तब तक इस पर यकीन नहीं करेंगी। उन्होंने कहा-

“मैं मीडिया में सुन रही हूं... कोई मराठी एक्ट्रेस है, लेकिन जब तक मैं खुद उन्हें रंगे हाथ नहीं पकड़ती, तब तक कुछ नहीं कह सकती।"

'इस उम्र में ऐसी बातें शोभा नहीं देतीं'

सुनीता ने आगे कहा कि अब गोविंदा को अपने परिवार और बच्चों पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा- “इस उम्र में ये सब करने का समय नहीं है। गोविंदा को अब अपनी बेटी की शादी और बेटे यश के करियर पर ध्यान देना चाहिए।” हालांकि उन्होंने ये भी साफ किया कि वह मीडिया में फैल रही झूठी अफवाहों पर ध्यान नहीं देती। उन्होंने कहा- “जब तक मैं खुद कुछ नहीं कहती, तब तक किसी बात पर भरोसा मत कीजिए। मैंने हमेशा सच बोला है, झूठ नहीं।”

गोविंदा और सुनीता के बीच फैलीं तलाक की अफवाहें

बताते चलें, इस साल फरवरी से सोशल मीडिया पर दोनों के बीच अलगाव की खबरें चल रही हैं। सुनीता ने पिछले कुछ इंटरव्यू में अपने निजी जीवन के बारे में खुलकर बात की थी, जिसके बाद दोनों के रिश्ते को लेकर कई अटकलें तेज हो गईं। बाद में खबरें आईं कि सुनीता ने तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी।

हालांकि इन सब खबरों को गोविंदा और सुनीता ने सिरे से नकार दिया और गणेशोत्सव साथ में मनाते नजर आए। बाद में दोनों ने मीडिया में सामने आकर कहा कि उनका तलाक नहीं हो रहा है।

गोविंदा और सुनीता आहूजा की शादी 11 मार्च 1987 को हुई थी। शुरूआती कुछ सालों तक दोनों ने अपनी शादी को सीक्रेट रखा था। जब उनकी बेटी टीना आहूजा का जन्म हुआ, तभी उन्होंने अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया। बाद में उन्हें एक बेटा हुआ जिसका नाम यशवर्धन आहूजा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story