Govinda wife: 'रंगे हाथों पकड़ा...' गोविंदा के अफेयर की अफवाहों पर सुनीता आहूजा का बड़ा बयान

गोविंदा के अफेयर की अफवाहों पर सुनीता आहूजा का बड़ा बयान, अलगाव की खबरों पर की बात
X

सुनीता आहूजा ने पति गोविंदा से अलगाव की खबरों पर प्रतिक्रिया दी। (Photo- Instagram)

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा के अफेयर की अफवाहों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के साथ अलगाव की खबरों से बाज़ार गर्म है। अब सुनीता ने खुद इन चर्चाओं पर चुप्पी तोड़ी है।

Sunita Ahuja: बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। हाल ही में खबरें सामने आई थीं कि गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा 37 साल की शादी के बाद अलग होने जा रहे हैं। अफवाहों का कारण बना एक अफेयर, जो गोविंदा और एक 30 साल की मराठी एक्ट्रेस के बीच बताया जा रहा था। अब सुनीता आहूजा ने खुद इन सभी अफवाहों पर खुलकर बात की है।

गोविंदा के अफेयर की रूमर्स पर क्या बोलीं सुनीता

हाल ही में संभावना सेठ सुनीता आहूजा के व्लॉग में गेस्ट बनकर पहुंची थीं। जब संभावना ने गोविंदा के अफेयर की अफवाहों को लेकर सवाल किया, तो सुनीता ने बेझिझक जवाब दिया-
“अगर कभी मुझे ये लगा कि गोविंदा ने मुझे धोखा दिया है, तो सबसे पहले मैं खुद मीडिया को बताऊंगी। लेकिन असल परेशानी यह है कि इनके परिवार में कुछ लोग हमें साथ नहीं देखना चाहते।”

'आजकल की लड़कियों को लगते हैं 'शुगर डैडी' मिल जाएं'

अफवाहों में जिस मराठी एक्ट्रेस का ज़िक्र हो रहा है, उस पर प्रतिक्रिया देते हुए सुनीता ने कहा- “आजकल जो लड़कियां इंडस्ट्री में स्ट्रगल करने आती हैं, उन्हें 'शुगर डैडी' की आदत लग गई है। कुछ सोचती हैं कि जेब खर्चा मिल जाएगा, घर चल जाएगा। जब तक मैं खुद रंगे हाथों ना पकड़ूं, ठीक है। लेकिन अगर पकड़ लिया, तो मेरे अंदर भी सनी देओल का 5 किलो का हाथ है।”

अलगाव की खबरों पर बोलीं सुनीता

सुनीता ने आगे कहा- “इसकी (गोविंदा) फैमिली में कुछ लोग हैं जो सोचते हैं कि इनका परिवार इतना खुश क्यों है, क्योंकि उनके अपने घर में दुख है। कुछ के बीवी-बच्चे भी नहीं रहे। ऐसे लोग कभी नहीं चाहेंगे कि हमारा रिश्ता ठीक चले। और वैसे भी, गोविंदा अच्छे लोगों के साथ नहीं उठते-बैठते। जैसा माहौल होगा, इंसान वैसा ही बनता है।”


बताते चलें, इस साल सितंबर में सुनीता और गोविंदा को एक साथ गणेश चतुर्थी मनाते हुए देखा गया था। दोनों ने अपने बयान में यह भी साफ किया कि जब तक वे खुद कुछ ना कहें, तब तक तलाक की खबरों पर यकीन ना किया जाए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story