'बॉर्डर 2' के इवेंट में रो पड़े सुनील शेट्टी: बेटे अहान के स्ट्रगल के बारे में बोलते हुए भर आईं आंखे; देखें Video

'बॉर्डर 2' के इवेंट में सुनील शेट्टी इमोशनल हो गए।
Suniel Shetty Video: अभिनेता सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी इस साल की बड़ी फिल्म बॉर्डर 2 में नजर आने वाले हैं। हाल ही में फिल्म के एक इवेंट में सुनील शेट्टी मंच पर भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू निकल आए। उन्होंने अहान के करियर के मुश्किल दौर पर खुलकर बात करते हुए बताया कि बेटे की डेब्यू फिल्म 'तड़प' के फ्लॉप होने पर उन्हें मानसिक और पेशेवर दौर से गुजरना पड़ा। बात करते हुए सुनील शेट्टी की आंखें भर आईं और वह मंच पर अपने जज़्बात रोक नहीं पाए।
'बॉर्डर 2' का गाना 'ऐ जाते हुए लम्हों' रिलीज
सोमवार को मुंबई में फिल्म बॉर्डर 2 के गाने ‘जाते हुए लम्हों’ के लॉन्च इवेंट में सुनील शेट्टी अपने बेटे अहान और पूरी फिल्म टीम के साथ पहुंचे थे। कार्यक्रम के दौरान सुनील ने जब अहान और उसकी दूसरी फिल्म बॉर्डर 2 के बारे में बात करनी शुरू की, तो वह भावुक हो गए।
सुनील शेट्टी ने कहा, “यह उसकी दूसरी फिल्म है और इतनी बड़ी, ज़िम्मेदार फिल्म मिलना बहुत बड़ी बात है। जब अहान इस फिल्म की शूटिंग कर रहा था, तब मैंने उससे कहा था कि यह सिर्फ वर्दी पहनने की बात नहीं है, इसकी अपनी एक जिम्मेदारी है।”
स्टेज पर रो पड़े सुनील शेट्टी
इसके बाद उन्होंने अहान के डेब्यू के बाद आए कठिन समय को याद करते हुए कहा, “पहली फिल्म के बाद उसकी ज़िंदगी और करियर में एक ठहराव आ गया था। लोग सोचते हैं कि स्टार किड्स को सब कुछ आसानी से मिल जाता है, लेकिन सच्चाई यह है कि अहान ने उस दौर में बहुत कुछ सहा है। वह समय उसके लिए आसान नहीं था।”
सुनील ने आगे कहा, “मुझे लगता है कि उसकी दूसरी फिल्म के तौर पर इससे बेहतर कुछ हो ही नहीं सकता। मैं बस यही दुआ करता हूं कि उसने अपने किरदार के साथ न्याय किया हो और फिल्म हम सभी के लिए सफल साबित हो।”
अहान शेट्टी के बारे में
आहान शेट्टी ने साल 2021 में मिलन लुथरिया की फिल्म 'तड़प' से बॉलीवुड में कदम रखा था, जिसमें उनके साथ तारा सुतारिया नजर आई थीं। यह फिल्म तेलुगु फिल्म आरएक्स 100 की हिंदी रीमेक थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई।
अब अहान जल्द ही बॉर्डर 2 में नजर आएंगे, जो जेपी दत्ता की 1997 की सुपरहिट युद्ध फिल्म बॉर्डर का सीक्वल है। अनुराग सिंह के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, मोना सिंह, सोनम बाजवा और अन्य कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं। 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित यह फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
