Athiya Shetty: 32 साल की आथिया शेट्टी ने छोड़ा बॉलीवुड! पिता सुनील शेट्टी का बड़ा खुलासा, जानें वजह

Suniel Shettys Daughter Athiya Shetty Quits Bollywood
X

एक्ट्रेस आथिया शेट्टी ने बॉलीवुड छोड़ने का फैसला लिया है।

सुनील शेट्टी की बेटी व बॉलीवुड अभिनेत्री आथिया शेट्टी ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी है। ये फैसला उन्होंने हाल ही में मां बनने के बाद लिया है।

Athiya Shetty Quits Bollywood: अभिनेत्री आथिया शेट्टी ने बॉलीवुड छोड़ने का फैसला लिया है। हाल ही में एक बेटी की मां बनने के बाद एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली है। इसका खुलासा अभिनेत्री के पिता व मशहूर एक्टर सुनील शेट्टी ने किया है। एक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी बेटी अथिया ने अभिनय की दुनिया को अलविदा कह दिया है क्योंकि अब वह फिल्मों में काम नहीं करना चाहतीं।

आथिया शेट्टी ने छोड़ी फिल्म इंडस्ट्री
लंबे समय से आथिया शेट्टी किसी भी फिल्म में नजर नहीं आई हैं। उनका पिछला फिल्मी करियर ग्राफ भी कुछ खास नहीं रहा है। आथिया केवल 4 फिल्मों में नजर आई हैं, और चारों ही फिल्में फ्लॉप रहीं। इसी बीच अब एक्ट्रेस इंडस्ट्री छोड़ने का मन बना चुकी हैं।

जूम को दिए एक इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने आथिया के फैसले के बारे में कहा, "एक दिन उसने कहा, 'बाबा, मैं नहीं करना चाहती,' और बस चली गई। मैं उनकी इस बात के लिए सलाम करता हूं कि उन्होंने कहा, 'मुझे दिलचस्पी नहीं है। मैं फिल्मों में काम नहीं करना चाहती।' 'मोतीचूर चकनाचूर' के बाद उसके पास कई ऑफर आए, लेकिन उसने कहा, 'मैं सहज हूं, मुझे नहीं करना।'"

आथिया ने क्यों छोड़ा बॉलीवुड?
सुनील शेट्टी ने बेटी की सराहना करते हुए कहा की आथिया अब अपनी जिंदगी के सबसे खूबसूरत किरदार मां बनने के रोल में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा, "आज उनके पास जिंदगी की सबसे बेहतरीन भूमिका है। वह ज़िंदगी की सबसे खूबसूरत फिल्म में काम कर रही है, जो है मां बनने का किरदार, जिसे वह पूरी तरह से एंजॉय कर रही हैं।"

अथिया शेट्टी का बॉलीवुड सफर

अथिया शेट्टी ने साल 2015 में सलमान खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'हीरो' से बॉलीवुड में कदम रखा था, जिसका निर्देशन निखिल आडवाणी ने किया था। इसके बाद वह 2017 में आई अनीस बज़्मी की रोमांटिक कॉमेडी 'मुबारकां' में नजर आईं, जिसमें अर्जुन कपूर, अनिल कपूर और इलियाना डिक्रूज़ जैसे सितारे थे। उनकी आखिरी फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' थी, जिसमें उन्होंने नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के साथ काम किया था।

इसके बाद अथिया फिल्मों से दूर रहीं और अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहीं। उन्होंने साल 2023 में भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल से शादी की थी। इस साल 24 मार्च को कपल ने अपनी पहली संतान, एक बेटी का स्वागत किया। जिसका नाम उन्होंन इवारा (Evaarah) रखा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story