Sudhanshu Pandey: 'अनुपमा' छोड़ने के बाद सुधांशु पांडे को इस बात का लगा रहा डर, बोले- 'ऐसा क्या करूं जो लोग...'

सुधांशु पांडे शो 'अनुपमा' में वनराज शाह की भूमिका में नजर आए थे
Sudhanshu Pandey on Anupamaa Show: टीवी शो ‘अनुपमा’ में वनराज शाह का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बनाने वाले अभिनेता सुधांशु पांडे ने अगस्त 2024 में शो को अलविदा कह दिया था। अचानक शो से जाने की खबर ने उस वक्त काफी हलचल मचा दी थी, और आज भी फैंस यह जानने को उत्सुक रहते हैं कि उन्होंने शो क्यों छोड़ा। अब करीब एक साल बाद सुधांशु ने 'अनुपमा' छोड़ने पर खुलकर बात की है।
'सफाई देने की ज़रूरत नहीं महसूस की'
एक मीडिया से बातचीत में जब सुधांशु से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी अपने एग्जिट से जुड़ी अफवाहों पर सफाई देने की जरूरत महसूस की, तो उन्होंने कहा- “कभी नहीं, इसकी कोई ज़रूरत नहीं। हर कहानी एक दौर होती है। कुछ समय बाद सब बदल जाता है और लोगों के पास बात करने के लिए कोई नया मुद्दा आ जाता है, जैसा हमेशा होता है।”
शो छोड़ने का फैसला ‘सही समय’ पर लिया
सुधांशु ने बताया कि उन्होंने ‘अनुपमा’ छोड़ने का फैसला सोच-समझकर लिया था और यह फैसला उनके जीवन के सही समय पर आया। उन्होंने कहा- “मैं हमेशा कहता हूं कि हर चीज़ का एक समय होता है। जब वह समय आ जाता है, तो चीजें अपने आप होती हैं- चाहे किसी से बहस हुई हो, कोई मतभेद रहा हो या बस भीतर से निर्णय लिया गया हो। मेरे लिए शो छोड़ने का वक्त आ गया था, इसलिए मैंने ऐसा किया।”
इस बात से डरे सुधांशु
शो छोड़ने के बावजूद सुधांशु आज भी दर्शकों से बेहिसाब प्यार पा रहे हैं। उन्होंने कहा- “लोग आज भी मुझे वनराज के रूप में याद करते हैं, और यह मेरे लिए गर्व की बात है। लेकिन कहीं न कहीं डर भी लगता है कि अब मैं ऐसा क्या करूं जिससे मुझे फिर से इतना प्यार मिल सके? यह भावना खूबसूरत है, लेकिन थोड़ी डराने वाली भी।”
अनुपमा में वनराज शाह का किरदार निभाकर बनाई पहचान
सुधांशु पांडे ने शो अनुपमा में वनराज शाह का किरदार निभाया था जो एक गुस्सैल, कठोर वास्तविक व्यक्तित्व था। उनके किरदार ने दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी। शो में अनुपमा और वनराज शाह की वैवाहिक जोड़ी को दिखाया गया था जिसमें उतार-चढ़ाव, धोखेबाज़ी और तनाव जैसी समस्याओं को दर्शकों तक पहुंचाया गया था।
