Watch: 20 साल बाद साथ दिखे एसएस राजामौली और जेनेलिया डिसूजा, वीडियो वायरल

20 साल बाद एक साथ दिखें राजामौली और जेनेलिया
SS Rajamouli: फिल्म ‘जूनियर’ के प्रमोशन इवेंट के दौरान एसएस राजामौली और जेनेलिया डिसूजा की 20 साल बाद मुलाकात हुई। अब इवेंट के दौरान के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें राजामौली एक्ट्रेस की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
दरअसल, तेलुगु फिल्म ‘जूनियर’ के प्रमोशन इवेंट में एसएस राजामौली ने मंच पर खड़े होकर जेनेलिया डिसूजा की जमकर तारीफ की, जिसके जवाब में जेनेलिया ने उनका दिल से धन्यवाद भी किया। बता दें कि साल 2004 में आई फिल्म ‘सई’ में दोनों ने एक साथ काम किया था।
क्या कहा राजामौली ने?
एसएस राजामौली ने जेनेलिया के बारे में बात करते हुए कहा, "जेनेलिया, आप तो समय में जम गई हैं। क्या... कितने साल बीत गए, फिर भी आप बिल्कुल वैसी ही दिखती हैं। वही खूबसूरती, वही ग्रेस। मैंने सिनेमैटोग्राफर सेंथिल से भी पूछा कि क्या हम इसमें नई जेनेलिया देखेंगे, और उन्होंने आश्वासन दिया, हम देखेंगे। मैं इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।"
राजामौली से अपनी तारीफ सुनकर जेनेलिया काफी खुश दिखीं और उन्होंने जवाब देते हुए उनका धन्यवाद किया।
मुलाकात का वीडियो वायरल
बता दें कि सोशल मीडिया पर इवेंट के दौरान दोनों की मुलाकात का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों एक-दूसरे से बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में जेनेलिया काफी उत्साहित नजर आ रही हैं।
क्या है 'जूनियर' की कहानी?
राधाकृष्ण रेड्डी के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी एक अभी (किरीटी) नाम के लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है, जो विजय सौजन्या (जेनेलिया) के अंडर काम करता है। लेकिन जल्द ही उसे उनके और उनके पिता के अतीत से जुड़ी कुछ चौंकाने वाली बातें पता चल जाती हैं। फिल्म में किरीटी रेड्डी, श्रीलीला और जेनेलिया देशमुख मुख्य भूमिका में हैं।
राजामौली और जेनेलिया की आने वाली फिल्में
एसएस राजामौली इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'SSMB 29' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा नजर आएंगे। वहीं जेनेलिया अपनी अगली फिल्म ‘राजा शिवाजी’ में नजर आएंगी, जिसमें रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन और संजय दत्त जैसे कलाकार शामिल हैं।
बता दें कि यह फिल्म 1 मई 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
काजल सोम
