SRK Birthday Special: किंग खान के साथ शुरू हुआ इन हसीनाओं का सफर, अब हैं इंडस्ट्री की टॉप दीवाज

SRK co-stars
X

SRK Birthday Special

शाहरुख खान आज 60 साल के हो गए हैं। इस खास मौके पर जानें उन पांच अभिनेत्रियों के बारे में जिन्होंने किंग खान के साथ अपने करियर की शुरुआत की और बॉलीवुड की टॉप दीवाज बनीं।

SRK Birthday Special: बॉलीवुड के बादशाह, शाहरुख खान, आज (2 नवंबर 2025) अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके चाहने वालों की संख्या सिर्फ भारत तक सीमित नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में फैली हुई है। मुंबई की सड़कों से लेकर दुनियाभर में, उनके फैंस किंग खान के जन्मदिन का जश्न बड़े उत्साह और उमंग के साथ मना रहे हैं।

शाहरुख खान ने सिर्फ अपनी अदाकारी और फिल्मों से लोगों के दिलों में जगह बनाई है, बल्कि कई एक्ट्रेसेस के करियर की शुरुआत भी उनके साथ हुई। इनमें दीपिका पादुकोण, प्रीति जिंटा, महिमा चौधरी जैसे बडे़ नाम शामिल है, जिन्हें पहली बड़ी फिल्म, पहला बड़ा सीन और पहली बड़ी पहचान शाहरुख संग मिली। आज ये अभिनेत्रिया बॉलिवुड की टॉप दीवाज मे शुमार हैं। इस खास मौके पर, आइए जानते हैं उन पांच एक्ट्रेसेस के बारे में जिन्होंने किंग खान के साथ कदम रखा और बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई।

दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण ने अपने करियर की शुरुआत किंग खान के साथ की थी। उनकी पहली फिल्म 'ओम शांति ओम' थी। इस फिल्म से न सिर्फ दीपिका को पहचान मिलीं बल्कि वह रातों-रात स्टार बना गईं। इस फिल्म का निर्देश फराह खान ने किया है। फिल्म में दीपिको को शाहरुख खान के साथ रोमांस करते देखा गया, दोनों का यह केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आईं। इसके बाद दीपिका और शाहरुख ने कई फिल्मों में एकसाथ काम किया और पठान, न्यू ईयर, चेन्नई एक्सप्रेस जैसी सुपरहिट फिल्में दी। अब किंग खान एक बार फिर दीपिका पादुकोण के साथ बड़े पर्दे पर अपनी नई फिल्म 'किंग' लेकर आने वाले हैं।

शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी ने शाहरुख खान के साथ 'बाजीगर' में काम किया था, जो उनके करियर की पहली फिल्म थी। इसमें उन्होंने सहायक अभिनेत्री का किरदार निभाया था। साल 1993 में आई 'बाजीगर' ने शिल्पा शेट्टी को एक अलग पहचान और नाम दिया। फिल्म के गाने 'बाजीगर ओ बाजीगर', 'किताबें बहुत सी' और 'ये काली काली आंखें' भी आज भी लोगों के दिलों में अपनी विशेष जगह बनाए हुए है। जिन्हें सुनकर लोग झूम उठते हैं। इस फिल्म से सिर्फ शिल्पा शेट्टी ही नहीं बल्कि शाहरुख खान को भी काफी पॉपुलेरिटी मिलीं थी।

महिमा चौधरी

महिमा चौधरी ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘परदेस’ से की थी। इस फिल्म में उन्होंने कुसुम गंगा का किरदार निभाया, जो इतनी प्रभावशाली थी कि शाहरुख के किरदार को भी पीछे छोड़ दिया। उनकी शानदार परफॉर्मेंस के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड से नवाज़ा गया।

फिल्म के लिए सुभाष घई ने 3,000 से अधिक उम्मीदवारों का ऑडिशन लिया, लेकिन आखिरकार उन्हें अपनी भूमिका के लिए महिमा में सही फिटिंग मिली।

अनुष्का शर्मा

साल 2008 में अनुष्का शर्मा ने शाहरुख खान की फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। अपनी पहली ही फिल्म में उन्होंने दर्शकों का ध्यान अपनी परफॉर्मेंस से खींचा और पर्दे पर अपनी छाप छोड़ी। यह फिल्म वर्तमान में नेटफ्लिक्स और अमेज़न प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।

प्रीति जिंटा

वहीं, प्रीति जिंटा ने बॉलीवुड में कदम रखा साल 1998 में रिलीज हुई फिल्म ‘दिल से’ के जरिए। भले ही उनकी भूमिका छोटी थी, लेकिन प्रीति ने अपने किरदार के दम पर दर्शकों पर गहरा प्रभाव छोड़ा।




WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story