Sreeleela Pics: AI से बनी अपनी अश्लील तस्वीरों पर श्रीलीला का फूटा गुस्सा, पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

श्रीलीला ने अपने सोशल मीडिया पर एक नोट लिखकर सभी से उनकी AI जनरेटेड तस्वीरों को शेयर न करने का अनुरोध किया।
X

श्रीलीला ने अपने सोशल मीडिया पर एक नोट लिखकर सभी से उनकी AI जनरेटेड तस्वीरों को शेयर न करने का अनुरोध किया।

अभिनेत्री श्रीलीला ने सोशल मीडिया पर फैल रही अपनी AI-जनरेटेड तस्वीरों को लेकर नाराजगी जताई है। उन्होंने इस मामले में पुलिस शिकायत दर्ज कराने की बात कही।

Sreeleela Viral Pics: सोशल मीडिया पर कुछ फेक तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसे अभिनेत्री श्रीलीला से जोड़ा जा रहा है। ये तस्वीरें AI से बनी बताई जा रही हैं जिसमें श्रीलीला बाथरोब पहनी दिख रही हैं। इसको लेकर एक्ट्रेस ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। श्रीलीला ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा चौड़ा नोट शेयर करते हुए बताया कि उनकी कुछ AI-जनरेटेड तस्वीरें इंटरनेट पर फैल रही हैं, जिसे देखकर वह बेहद आहत और परेशान हैं।

अभिनेत्री ने इस मामले को गंभीर बताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और लोगों से इस तरह की तकनीक को बढ़ावा न देने की अपील की है।

श्रीलीला ने जारी किया बयान

श्रीलीला ने अपने नोट में लिखा- मैं सभी सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं से निवेदन करती हूं कि वे AI जनरेटेड बकवासों का समर्थन न करें। तकनीक का उपयोग और दुरुपयोग दो अलग-अलग बातें हैं। मेरी राय में, तकनीक में प्रगति का उद्देश्य जीवन को सरल बनाना है, न कि जटिल बनाना।

उन्होंने आगे अपील की कि हर महिला का एक परिवार होता है और किसी को भी अपनी तस्वीरों को मॉर्फ करने का हक नहीं है। श्रीलीला ने लिखा, “हर लड़की बेटी, पोती, बहन, दोस्त या सहकर्मी है, चाहे वह कला को ही क्यों न चुने। हम एक ऐसे उद्योग का हिस्सा बनना चाहते हैं जो खुशियां फैलाता है, और हमें यह भरोसा होना चाहिए कि हम एक सुरक्षित माहौल में हैं। अपनी व्यस्तता के कारण मुझे ऑनलाइन हो रही कई बातों की जानकारी नहीं थी, और मैं अपने शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा करती हूं जिन्होंने इस ओर मेरा ध्यान दिलाया।”

पुलिस में की शिकायत

अपने नोट के आखिर में अभिनेत्री ने कहा कि आमतौर पर वह ऐसी बातों को नजरअंदाज कर आगे बढ़ जाती हैं, लेकिन इस बार मामला बेहद गंभीर है। उन्होंने लिखा कि यह अनुभव न सिर्फ परेशान करने वाला बल्कि अंदर से तोड़ देने वाला है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इंडस्ट्री में उनकी कई महिला साथी भी इसी तरह की परेशानियों से गुजर रही हैं, इसलिए वह सभी की ओर से आवाज उठा रही हैं। श्रीलीला ने पुष्टि की कि उन्होंने इस मामले में पुलिस शिकायत दर्ज करा दी है और अब आगे की कार्रवाई संबंधित अधिकारी करेंगे।

अगली फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ नजर आएंगी श्रीलीला

वर्क फ्रंट की बात करें तो, साल 2025 में श्रीलीला रॉबिनहुड, जूनियर और मास जथारा जैसी फिल्मों में नजर आई थीं। जल्द ही वह अनुराग बसु की फिल्म के जरिए कार्तिक आर्यन के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। इसके अलावा उनके पास तेलुगु फिल्म 'उस्ताद भगत सिंह' और तमिल फिल्म 'पराशक्ति' भी पाइपलाइन में हैं।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story