Vijay Deverakonda: विजय देवरकोंडा का 'The' लगने पर उड़ा मजाक, अब एक्टर ने खुद हटाया टैग; बोले- 'मैं सिर्फ़...'

Vijay Deverakonda: अभिनेता विजय देवरकोंडा ने ‘The’ टैग को लेकर हो रही आलोचनाओं पर प्रतिक्रिया दी है। जिसमें उन्होंने साफ किया कि अब उनकी आने वाली फिल्म में उन्हें 'The विजय देवरकोंडा' के तौर पर क्रेडिट नहीं मिलेगा।
साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा ने अपने नाम से 'The' हटाने का फैसला किया है। अभिनेता का कहना है कि उन्हें इस टैगलाइन के चलते काफी आलोचना झेलनी पड़ी, जबकि फिल्म इंडस्ट्री में और कई सितारों को उपाधियां दी जाती हैं।
हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू में बातचीत के दौरान विजय ने बताया कि मेरे नाम के साथ 'The' जोड़ने पर पागलपन जैसी प्रतिक्रिया हुई। जबकि बाकी कलाकारों के पास ‘थलपति’, ‘थलाइवा’, ‘यूनिवर्सल स्टार’ जैसे टैग हैं, लेकिन मुझे इस एक शब्द के लिए आलोचना झेलनी पड़ी।
आगे विजय ने बताया कि यह टैग उन्होंने खुद नहीं चुना था, बल्कि टीम ने उन्हें सलाह दी थी कि जब मीडिया उन्हें ‘दक्षिणी सनसनी’ या ‘राउडी स्टार’ जैसे नामों से बुला रहा है, तो एक पहचान तय की जाए।
हालांकि, अब उन्होंने फैसला लिया है कि वे सिर्फ ‘विजय देवरकोंडा’ के नाम से ही जाने जाएंगे। उन्होंने अपनी टीम से कहा है कि उनकी अगली फिल्म ‘किंगडम’ में भी उनका नाम ‘The विजय देवरकोंडा’ नहीं लिखा जाएगा।
अपकमिंग फिल्म ‘किंगडम’ के बारे में
विजय देवरकोंडा की आगामी फिल्म ‘किंगडम’ एक तेलुगु जासूसी एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसे गौतम तिन्नानुरी ने लिखा और निर्देशित किया है। इसका निर्माण सीतारा एंटरटेनमेंट्स और फॉर्च्यून फोर सिनेमा के बैनर तले हो रहा है। फिल्म में विजय के साथ सत्यदेव और भाग्यश्री बोरसे भी नजर आएंगे।
बता दें कि यह फिल्म एक डुओलॉजी यानी दो भागों वाली कहानी की पहली किस्त है जो 31 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
काजल सोम
