Big News: सोनू सूद और युवराज सिंह को ED का समन, अवैध सट्टेबाजी ऐप मामले में होगी पूछताछ

सोनू सूद और युवराज सिंह को ED का समन
ED summons Sonu Sood: एंटरटेनमेंट जगत से एक बड़ी खबर सामने आई है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद और पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह को समन जारी किया है। ये समन अवैध सट्टेबाज़ी ऐप 1xBet से जुड़े मामले में भेजा गया है जिसमें दोनों हस्तियों से पूछताछ होगी।
The Enforcement Directorate has summoned Bollywood actor Sonu Sood to appear before it for questioning at its headquarters in Delhi on September 24 in connection with the illegal betting app 1xBet case: Officials
— ANI (@ANI) September 16, 2025
(file pic) pic.twitter.com/ULwa4pS6fo
ईडी के मुताबिक, युवराज सिंह को 23 सितंबर और सोनू सूद को 24 सितंबर को दिल्ली स्थित मुख्यालय में उपस्थित होकर बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है।
The Enforcement Directorate has summoned former cricketer Yuvraj Singh to appear before it for questioning at its headquarters in Delhi on September 23 in connection with illegal betting app 1xBet case: Officials
— ANI (@ANI) September 16, 2025
(file pic) pic.twitter.com/IHdYjmMl6G
कई सितारे आए जांच के घेरे में
जांच एजेंसी इस बात की पड़ताल कर रही है कि क्या इन दोनों हस्तियों का किसी भी रूप में इस प्लेटफॉर्म के प्रचार या उससे जुड़े लेनदेन में कोई संबंध रहा है। इससे पहले इस मामले में अभिनेत्री उर्वशी रौतेला, और भारतीय क्रिकेट के पूर्व दिग्गज हरभजन सिंह और सुरेश रैना भी ईडी के जांच के घेरे में आ चुके हैं। पूछताछ उन प्रमोशनल गतिविधियों को लेकर की जा रही है जो अवैध सट्टेबाज़ी साइट्स से जुड़ी हो सकती हैं।
एनडीटीवी प्रॉफिट से बात करते हुए एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "ये सट्टेबाज़ी प्लेटफ़ॉर्म 1xBat और 1xBat Sporting Lines जैसे सरोगेट नामों का इस्तेमाल कर रहे हैं। इन विज्ञापनों में अक्सर QR कोड शामिल होते हैं, जो सीधे उपयोगकर्ताओं को अवैध सट्टा साइट्स पर ले जाते हैं-जो कि भारतीय कानून का खुला उल्लंघन है।"
सोनू सूद का वर्क फ्रंट
52 वर्षीय अभिनेता सोनू सूद हाल ही में एक्शन कॉमेडी फिल्म ‘माधा गजा राजा’ में नज़र आए थे। इससे पहले वह अपनी पहली निर्देशित फिल्म ‘फतेह’ में दिखे थे, जिसमें उनके साथ जैकलिन फर्नांडिस, दिब्येंदु भट्टाचार्य और विजय राज ने भी अहम भूमिकाएं निभाईं।
