Sonu Sood: बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे सोनू सूद, पीड़ितों से किया मदद का वादा

बाढ़ प्रभावितों से मिलने पंजाब पहुंचे सोनू सूद।
Sonu Sood: अभिनेता और समाजसेवी सोनू सूद ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें मदद का भरोसा दिया। राज्य के कई हिस्सों में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है, लेकिन सोनू सूद ने स्थानीय लोगों तक राहत पहुंचाने और उनकी जरूरतों का मूल्यांकन करने में सक्रियता दिखाई। इस दौरान उन्होंने छोटे बच्चे अभिजोत से भी मुलाकात की और उसके इलाज में हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
इस दौरान सोनू सूद ने बागपुर, सुल्तानपुर लोधी, फिरोजपुर, फाजिल्का और अजनाला जैसे प्रभावित इलाकों का दौरा किया। उन्होंने प्रभावित लोगों से सीधे बातचीत की और राहत कार्यों में सक्रिय योगदान देने का भरोसा दिया।
अभिजोत से मुलाकात और मदद का आश्वासन
अस्पताल में छोटे बच्चे अभिजोत से मिलने के दौरान सोनू ने उसके परिवार से बात की और आश्वासन दिया कि बाढ़ उनके इलाज में बाधा नहीं बनेगी।
उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, "आज पंजाब में नन्हे अभिजोत से मुलाकात हुई—एक बहादुर आत्मा जिसके सामने बड़ी चुनौती है। हम उसके ठीक होने में हर संभव मदद करेंगे। वह अकेला नहीं है।"
Met little Avijot today in Punjab — a brave soul with a big fight ahead. We’ll do everything we can to help him heal. Wishing this little angel strength and a speedy recovery. He’s not alone. https://t.co/Rq1WaOd2Uw pic.twitter.com/YCaPSiIrbN
— sonu sood (@SonuSood) September 7, 2025
राहत और पुनर्निर्माण में सक्रिय योगदान
अभिनेता ने प्रभावित इलाकों में राहत और पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि प्रभावित गांवों में घर और जीवन बहाल करने के लिए सामूहिक प्रयासों की जरूरत है।
इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, "गांव पानी में डूबे, जिंदगियां उजड़ीं, लेकिन उम्मीद अभी भी कायम है। पंजाब को जो भी चाहिए, हम यहां हैं। मदद करने के लिए। पुनर्निर्माण के लिए। ठीक होने के लिए – साथ मिलकर। पंजाब के साथ। हमेशा के लिए।"
– काजल सोम
