Sonam Kapoor Black Saree: 40 की उम्र में दूसरा बच्चा, क्या यह सबसे खूबसूरत प्रेग्नेंसी लुक है?

एक्ट्रेस सोनम कपूर का प्रेग्नेंसी लुक (Image: sonamkapoor)
Sonam Kapoor Black Saree: आज का दौर सिर्फ़ फैशन का नहीं, फैशन के जरिए कहानी कहने का दौर है। सेलेब्रिटीज़ अब महज़ खूबसूरत कपड़े नहीं पहनते, बल्कि वह अपने पहनावे के जरिए अपनी सोच, अपनी पहचान और अपने आत्मविश्वास को सामने रखते हैं। यही वजह है कि जब एक्ट्रेस सोनम कपूर अपने दूसरे बच्चे की प्रेग्नेंसी के दौरान एक खूबसूरत ब्लैक और गोल्ड साड़ी में नजर आईं, तो सोशल मीडिया पर जैसे हलचल सी मच गई।
40 की उम्र में दोबारा बनेंगी मां
बता दें, 40 साल में सोनम कपूर अपने दूसरे बच्चे की जन्म देंगी। उनकी ताजा तस्वीरें लोगों को इसलिए भी पसंद आईं क्योंकि मातृत्व के इस सफर में वह एक ऐसी चमक बिखेर रही हैं जो उनके आत्मविश्वास की कहानी बताती है। अबू जानी और संदीप खोसला द्वारा डिजाइन की गई उनकी ब्लैक और गोल्ड साड़ी बेहद शाही, रॉयल और रेड-कार्पेट के लिए परफेक्ट थी।
सोशल मीडिया पर छा गया साड़ी लुक
सोनम का यह लुक सामने आते ही फैशन जगत और सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बन गया। जैसे ही यह तस्वीरें पोस्ट कीं गईं, इंटरनेट पर खलबली मचने लगी। कुछ लोगों ने कहा कि सोनम का यह लुक टाइमलेस है। ब्लैक और गोल्ड का संयोजन हर बार क्लासिक और एलीगेंट लगता है। एक यूज़र ने लिखा कि, सोनम हमेशा खूबसूरत लगती हैं। दूसरे यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा कि, वे प्रेगनेंसी में काफी सुंदर लग रही हैं। वहीं कुछ लोगों ने कहा कि, यह लुक क्लासिक स्टाइल जैसा है, यानि कुछ नया नहीं, लेकिन बेहद खूबसूरत है।
साड़ी ही क्यों बनी सोनम की पसंद?
साड़ी ऐसा परिधान है जो एक ही समय में परंपरा, शालीनता और ग्लैमर सभी दिखा देती है। साथ ही प्रेग्नेंसी के दौरान भी यह उतना ही आरामदायक रहता है जितना स्टाइलिश। शायद यही वजह है कि सोनम ने अपने खास मोमेंट के लिए साड़ी को चुना।
दरअसल, सोनम की यह ब्लैक और गोल्ड साड़ी डिजाइनर जोड़ी अबू जानी और संदीप खोसला की कारीगरी है। उनके डिजाइनों में अक्सर शाही टच, खूबसूरत गोल्ड डिटेलिंग और क्लासिक लुक देखने को मिलता है। सोनम का यह लुक इस बात का प्रमाण है कि उनका फैशन कभी भी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होती।
महिलाओं के लिए जरूरी संदेश
इस लुक ने महिलाओं को महत्वपूर्ण संदेश दिया है कि, मातृत्व फैशन को सीमित नहीं करता, बल्कि और भी सुंदर बना देता है। सोनम ने दिखाया कि प्रेग्नेंसी के दौरान भी महिलाएं उतनी ही ग्लैमरस दिख सकती हैं जितना किसी खास इवेंट में, उनकी आत्मविश्वास भरी मुस्कान, बेहतरीन स्टाइल और सहजता ने हर किसी का दिल जीत लिया। वैसे भी यह ब्लैक–गोल्ड प्रेग्नेंसी लुक सिर्फ़ एक फैशन मोमेंट नहीं था। यह खूबसूरत और भारतीय परंपरा का अंनोखा संगम है।
