Sonali Bendre Traditional Look:: हरे ब्लाउज संग लाल साड़ी में सोनाली की दिलकश अदाएं, देखिए पूरा लुक

एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे का साड़ी लुक
X

एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे का खूबसूरत ट्रेडिशनल लुक (Image- iamsonalibendre/instagram)

Sonali Bendre Traditional Look:: एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे का लाल साड़ी और हरे ब्लाउज वाला ट्रेडिशनल लुक फैशन इंस्पिरेशन बना, फैंस को ये लुक काफी पसंद आ रहा है.

फैशन की दुनिया में कुछ लुक ऐसे होते हैं जो ट्रेंड से परे जाकर हमेशा याद रह जाते हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे का लुक भी उन्हीं में से एक है। अपनी सादगी और एलीगेंस के लिए मशहूर सोनाली इस बार एक खूबसूरत लाल रंग की मल्टीकलर साड़ी में नजर आईं, जिसे देखकर फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। उनका ये ट्रेडिशनल अवतार न केवल स्टाइलिश था, बल्कि हर भारतीय महिला के लिए फैशन इंस्पिरेशन भी बन सकता है।

लाल मल्टीकलर साड़ी में खिल उठीं सोनाली

सोनाली ने इस मौके पर लाला रंग की मल्टीकलर साड़ी पहनी, जिसमें पूरी साड़ी पर खूबसूरत फूलों का डिजाइन बना हुआ था। साड़ी का यह फ्लोरल पैटर्न एकदम फ्रेश और फ्रेम-रेडी लुक दे रहा था। मल्टीकलर डिजाइन ने इसे और भी ज्यादा ग्लैमरस टच दिया, जो हर मौके के लिए परफेक्ट बनाता है।

हरे रंग का हाईनेक स्लीवलेस ब्लाउज

साड़ी के साथ सोनाली ने हरे रंग का हाईनेक स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया, जिसने उनके पूरे लुक में एक मॉडर्न टच जोड़ दिया। हाईनेक पैटर्न ने उनके पर्सनालिटी को और भी एलीगेंट बनाया, जबकि स्लीवलेस डिजाइन ने इसे एक ग्लैमरस एंगल दिया।

मल्टीकलर झुमके

सोनाली के इस लुक में सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाली चीज़ थी उनके कानों में पहने गए मल्टीकलर झुमके। ये झुमके साड़ी और ब्लाउज के कलर पैलेट से मैच करते हुए पूरे आउटफिट को बैलेंस कर रहे थे। साथ ही, उन्होंने मिनिमल एक्सेसरीज का चुनाव किया, ताकि साड़ी का डिज़ाइन और रंग उभरकर सामने आए।

न्यूड मेकअप और स्मोकी आंखें

सोनाली ने अपने मेकअप को सिंपल रखा। न्यूड मेकअप बेस के साथ उन्होंने स्मोकी आई लुक चुना, जिसने उनकी आंखों की खूबसूरती को और निखारा। होंठों पर न्यूड शेड ने उनके चेहरे पर नैचुरल ग्लो बनाए रखा। इस मिनिमल मेकअप स्टाइल ने उनके ट्रेडिशनल लुक को बैलेंस किया।

एक्ट्रेस सोनाली का यह लुक यह साबित करता है कि फैशन सिर्फ कपड़ों में नहीं, बल्कि आत्मविश्वास और पर्सनालिटी में भी छिपा होता है। उन्होंने एक बार फिर साबित किया कि सही रंगों, पैटर्न और मिनिमल एक्सेसरीज का चुनाव आपको हर मौके पर स्टाइलिश और ग्रेसफुल बना सकता है।

अगर आप भी किसी खास मौके पर साड़ी पहनने का सोच रही हैं, तो सोनाली बेंद्रे का यह लुक आपके लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन हो सकता है। जहां ट्रेडिशनल टच के साथ मॉडर्न स्टाइल का बेहतरीन मेल देखने को मिलता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story