Sonakshi Sinha: 38 की हुईं सोनाक्षी सिन्हा, बर्थडे पार्टी में पति जहीर इकबाल की हरकत देख हो गईं लोटपोट Video

Sonakshi Sinha celebrates 38th birthday with husband Zaheer Iqbal, Huma Qureshi, Video
X

सोनाक्षी सिन्हा ने सेलिब्रेट किया अपना 38वां बर्थडे

सोनाक्षी सिन्हा ने 2 जून को अपना 38वां जन्मदिन बड़े ही स्पेशस अंदाज में सेलिब्रेट किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर सेलिब्रेशन का वीडियो शेयर किया है।

Sonakshi Sinha Birthday: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा 2 जून को अपना 38वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने अपने हसबैंड जहीर इकबाल और करीबी दोस्तों के साथ ब्रथडे सेलिब्रेट किया। साथ ही सोनाक्षी की बेस्ट फ्रेंड हुमा कुरैशी भी इस पार्टी में शामिल हुई थीं जिसकी कई तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

इंस्टाग्राम पर शेयर किया खास वीडियो
सोनाक्षी ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनके जन्मदिन का खूबसूरत नजारा देखने को मिला। वीडियो में वह कुर्सी पर बैठी दिख रही हैं, उनके आसपास उनके फ्रेंड्स मौजूद हैं जो ‘हैप्पी बर्थडे सोनू’ गा कर बधाई दे रहे हैं। तो वहीं जहीर इकबाल मस्ती करते हुए सोनाक्षी की गोद में बैठे दिखे, जिस पर सोनाक्षी जोर-जोर से हंसती नज़र आईं।

वीडियो शेयर करते हुए सोनाक्षी ने लिखा "हैप्पी बुर्र्रडे टू मी… खुशकिस्मत हूं कि मेरे पास ऐसे दोस्त हैं जो मेरे केक पर सोना की जगह सोनू लिखते हैं… इससे ज्यादा और क्या चाहिए।"

हुमा कुरैशी ने सोनाक्षी को किया विश
जहीर ने इस वीडियो पर हंसते हुए दिल वाला इमोजी कमेंट किया, वहीं हुमा कुरैशी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सोनाक्षी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की, जिसमें सोनाक्षी केक काटने से पहले विश मांगती नजर आ रही हैं।


इस खास मौके पर सोनाक्षी ने पोल्का डॉट वाला बॉडी-हगिंग ड्रेस पहनी, जिसमें वह बेहद स्टाइलिश और फन मूड में नजर आईं।

सोनाक्षी सिन्हा का वर्कफ्रंट
काम की बात करें तो सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही फेमस वेब सीरीज 'दहाड़' के दूसरे सीजन में नजर आएंगी। इसके साथ ही वह साउथ इंडस्ट्री में भी डेब्यू करने जा रही हैं। वह अपनी पहली तेलुगु फिल्म 'जटाधारा' में अभिनेता सुधीर बाबू के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story