'सबसे लंबी प्रेग्नेंसी का वर्ल्ड रिकॉर्ड मेरे पास': सोनाक्षी सिन्हा ने प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर दिया मजेदार जवाब

सोनाक्षी सिन्हा ने प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर दिया जवाब (Photo- Instagram)
Sonakshi Sinha Pregnancy Rumours: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और अभिनेता ज़हीर इक़बाल की शादी जून 2024 में हुई थी। तब से लेकर अब तक यह जोड़ी कई बार सुर्खियों में आ चुकी है, खासकर प्रेग्नेंसी की अफवाहों को लेकर। हाल ही में एक दिवाली पार्टी में सोनाक्षी के लुक को देखकर सोशल मीडिया पर अटकलें लगाई जाने लगीं कि अभिनेत्री प्रेग्नेंट हैं। अब इन अफ़वाहों पर खुद सोनाक्षी ने मज़ेदार अंदाज़ में जवाब दिया है।
इंस्टाग्राम पर दिया करारा जवाब
आए दिन प्रेग्नेंसी की अफवाहों को देखते हुए अब सोनाक्षी ने खुद अपनी चुप्पी तोड़ी है। गुरुवार को सोनाक्षी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वह ट्रेडिशनल आउटफिट में नज़र आ रही हैं। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा- "मानव इतिहास की सबसे लंबी प्रेग्नेंसी का वर्ल्ड रिकॉर्ड (16 महीने और गिनती जारी है – हमारे प्यारे और अति बुद्धिमान मीडिया के अनुसार) सिर्फ इसलिए क्योंकि मैंने अपनी कमर के पास हाथ रख लिया।
उन्होंने आगे लिखा- आखिरी स्लाइड पर हमारा रिएक्शन देखें... और फिर इस दिवाली चमकते रहें!" उनकी आखिरी तस्वीर में सोनाक्षी और जहीर जोर से हंसते हुए नजर आ रहे हैं। सोनाक्षी के इस पोस्ट को लेकर फैंस और उनके दोस्तों ने भी खूब रिएक्ट किया और अभिनेत्री के सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ की।
ज़हीर इकबाल ने का मज़ाकिया रिएक्शन भी वायरल
हाल ही में जब सोनाक्षी और ज़हीर रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में पहुंचे थे तब उन्होंने फोटोग्राफर्स को पोज़ दिए। इस दौरान ज़हीर ने हंसते हुए सोनाक्षी के पेट पर हाथ रख दिया और सोनाक्षी ने तुरंत हंसते हुए कहा, "ज़हीर" चिल्लाया। बाद में ज़हीर ने कैमरे की ओर देखकर कहा, "मज़ाक कर रहे हैं।" इस क्लिप ने सोशल मीडिया पर भी काफी ध्यान खींचा।
इस मज़ेदार अंदाज़ में दोनों ने साफ कर दिया है कि फिलहाल बच्चे की उम्मीद नहीं कर रहे हैं, और सोनाक्षी की प्रेग्नेंसी की सारी अफवाहें बेबुनियाद हैं।
सोनाक्षी सिन्हा की आगामी फिल्में
वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी जल्द ही फिल्म 'जटाधारा' में नजर आएंगी, जिसमें सुधीर बाबू और दिव्या खोसला मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 7 नवंबर 2025 को रिलीज़ होने वाली है।
